Last Updated:
Tomato Gardening Tips: किचन गार्डन में टमाटर उगाना एक आसान और फायदेमंद तरीका है. लेकिन इसके लिए सही बीज, मिट्टी, और देखभाल की जरूरत होती है. गमले में टमाटर लगाने के लिए मिट्टी को धूप में सुखाना और उसमें गोबर की खाद या वर्मी कम्पोस्ट मिलाना आवश्यक है. बीजों को 2-3 इंच गहराई में बोने के बाद, हल्का पानी छिड़कें और गमले को छांव में रखें. जैसे-जैसे पौधे बढ़ते हैं, उन्हें पर्याप्त धूप में रखें. ऐसा करने से टमाटर का उत्पादन बेहतर होता है.

टमाटर खाना हर किसी को पसंद होता है. अगर आपको किचन गार्डनिंग करने का शौक है तो आप भी अपने घर पर टमाटर के पौधे लगा सकते हैं. लेकिन, कई लोगों की शिकायत रहती है कि किचन गार्डन में लगाए जाने वाले टमाटर के पौधे में फूटिंग बहुत कम आती है. ऐसा नहीं है, कुछ टिप्स अपना कर आप किचन गार्डन में लगाए गए टमाटर पौधों में एक बार में ही बहुत सारे टमाटर प्राप्त कर सकते हैं.

आप आसान तरीके से घर पर ही गमले में टमाटर के पौधे तैयार कर सकते हैं और साथ ही घरेलू टिप्स से इसका उत्पादन भी बढ़ा सकते हैं. टमाटर उगाने के लिए सबसे पहले सही बीज का चुनाव करना जरूरी है. इसके लिए आप घर में इस्तेमाल किए गए टमाटर से बीज निकालकर सुखाकर उनका इस्तेमाल करें. अच्छे बीज मजबूत पौधा बनाते हैं और पैदावार भी अधिक होती है.

गार्डनिंग एक्सपर्ट रमेश कुमार ने बताया कि गमले में टमाटर के पौधे लगाने से पहले मिट्टी को धूप में सुखाना जरूरी है. इससे मिट्टी कीट और फंगस से मुक्त हो जाती है. इसके अलावा मिट्टी में गोबर की खाद या वर्मी कम्पोस्ट मिलाने से पौधा तेजी से बढ़ता है और टमाटर के पौधे में अधिक फूल और फल आते हैं.

उन्होंने बताया कि बीजों को मिट्टी में लगभग 2-3 इंच गहराई में बोना चाहिए. बीज बोने के बाद हल्का पानी छिड़कें और गमले को छांव में रखें. जैसे ही छोटे पौधे निकलने लगें, उन्हें पर्याप्त धूप में रखें. टमाटर का पौधा जुलाई से सितंबर के बीच लगाना सबसे अच्छा माना जाता है. इस मौसम में पौधे तेजी से बढ़ते हैं.

गार्डनिंग एक्सपर्ट रमेश कुमार ने बताया कि टमाटर के लिए 12 से 14 इंच गहरा गमला सही रहता है. गमले में नीचे पानी निकालने का छेद होना चाहिए ताकि अतिरिक्त पानी जमा न हो और जड़ें खराब न हों.

उत्पादन बढ़ाने के लिए आप समय-समय पर पौधे की मिट्टी में लकड़ी की राख या केले के छिलकों का पाउडर डाल सकते हैं. इनमें पोटाश और कैल्शियम भरपूर होता है, जो फूल और फलों की संख्या बढ़ाता है. इससे टमाटर ज्यादा बड़े और स्वादिष्ट बनते हैं.

टमाटर के पौधे में फूल आने के समय हल्का-सा नमक के पानी का छिड़काव करें. इससे पौधे की जड़ें मजबूत होती हैं और फल जल्दी तैयार होते हैं. इसके अलावा नीम का पानी छिड़कने से पौधों में कीड़े-मकोड़े नहीं लगते और उत्पादन बेहतर होता है.अगर आप पौधे की देखभाल नियमित रूप से करते हैं तो गमले में भी एक पौधा 2 से 3 किलो तक टमाटर दे सकता है. समय पर पानी, खाद और कीटों से बचाव पर ध्यान दें.
.