Last Updated:
तेज धूप और भीषण गर्मी के बीच घर की हरियाली बचाना आसान नहीं होता है. लोग अक्सर सोचते हैं कि इतनी तपिश में पौधे सूख जाएंगे लेकिन सच ये है कि कुछ खास पौधे ऐसे होते हैं जिन्हें न ज्यादा पानी चाहिए और न ही बार-बार देखभाल. ये पौधे सालभर हरे-भरे रहते हैं और घर की शोभा भी बढ़ाते है.
गर्मी के महीनों में तेज धूप के कारण घर के पौधों को बचाना चुनौतीपूर्ण हो सकता है लेकिन कुछ खास पौधे ऐसे होते हैं जो साल भर हरे-भरे रहते हैं और ज्यादा सूरज की रोशनी या कम पानी से परेशान नहीं होते है. ये पौधे न केवल सजावट करते हैं, बल्कि आपकी बालकनी, घर या गार्डन को खूबसूरत बनाते हैं.

जेड प्लांट एक छोटा मगर आकर्षक पौधा होता है जो इनडोर और आउटडोर दोनों जगह अच्छी तरह बढ़ता है. इसे कम पानी की जरूरत होती है और ये लंबे समय तक बिना पानी के भी जीवित रह सकता है. इसके गहरे हरे चमकदार पत्ते आपके घर की खूबसूरती को बढ़ा देते हैं और साथ ही हवा को भी साफ करते हैं.

जापानीज चीजवुड को लकी प्लांट भी कहा जाता है. ये पौधा तेज धूप में भी हरा रहता है. इसके सुनहरे हरे पत्ते और सफेद फूल बगीचे की शोभा बढ़ाते हैं. इसे अक्सर हेज या स्क्रीन की तरह लगाया जाता है और ये किसी भी मौसम में अपनी ताजगी बरकरार रखता है.

लेमन साइप्रेस पौधा सदाबहार पौधा होता है जो पूरे साल सुंदर रहता है और इसके पत्तों से नींबू जैसी ताजी खुशबू आती है. आप इसे कंटेनर प्लांट के रूप में या गार्डन में बॉर्डर प्लांट के तौर पर लगा सकते हैं. खास बात यह है कि इसका आकार क्रिसमस ट्री जैसा भी दिखता है.

मनी प्लांट को घर की खुशहाली और पैसा लाने वाले पौधे को ज्यादातर लोग लकी मानते हैं. इसे पानी की बहुत कम जरूरत होती है और यह लंबे समय तक बढ़ता रहता है. आप इसे पानी में लगा सकते हैं या छोटे गमले में भी उगा सकते हैं.

एलोवेरा का पौधा तेज़ धूप में भी अच्छा बढ़ता है. इसके पत्तों में औषधीय गुण होते हैं और ये त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. इसे सप्ताह में थोड़ा पानी देना काफी होता है. यह गमले में आसानी से उग जाता है.
.