Gardening Tips: न जमीन चाहिए, न ज्यादा पानी! गमले में उगाइए केला, कुछ दिनों में लगने लगेंगे फल, बस अपनाएं ये तरकीब…

Last Updated:

How To Grow Banana Plant:केले का पौधा गार्डेन में देखने में तो काफी अच्छा लगता ही है, साथ ही इसका फल सेहत के लिए भी काफी बेहतर माना जाता है. यदि आप इन नो बातों का ध्यान रखते हैं, तो आपका पौध तैयार हो जाएगा और उस पर केले लगा भी शुरू हो जाएंगे. (रिपोर्ट: मोहन)

how to grow a banana plant, grow a banana plant at home, correct way to grow a banana plant, planting banana at home, गमले में कैसे उगाएं केले का पौधा, गमले में केले का पौधा लगाने का सही तरीका

यदि आप भी गार्डनिंग के शौकीन हैं और आपके गार्डन में सभी पौधे लगे हुए हैं और केले का पौधा लगाने का मन बना रहे हैं, तो आप भी आपके गार्डन में केले का पौधा आसानी से लगा सकते हैं.

how to grow a banana plant, grow a banana plant at home, correct way to grow a banana plant, planting banana at home, गमले में कैसे उगाएं केले का पौधा, गमले में केले का पौधा लगाने का सही तरीका

कृषि अधिकारी मनोहर देवके का कहना है कि एक बड़ा गमला या गड्ढा तैयार करें. उसमें अच्छे जल निकासी वाली मिट्टी डाले और फिर केले के पौधे या उसके रोप को लगा दें. साथ ही नियमित रूप से पानी दें.

how to grow a banana plant, grow a banana plant at home, correct way to grow a banana plant, planting banana at home, गमले में कैसे उगाएं केले का पौधा, गमले में केले का पौधा लगाने का सही तरीका

धूप में इस गमले को रखें, जिससे आपका केले का पौधा तैयार होना शुरू हो जाएगा. आपको बस कुछ बातों का ध्यान रखना है. यदि आप इन नो बातों का ध्यान रखते हैं, तो आपका पौध तैयार हो जाएगा और उस पर केले लगा भी शुरू हो जाएंगे.

Banana Farming, Banana Farming tips, Banana Farming method, Red Banana, Yellow banana, banana farming, agriculture, Banana Farming, banana cultivation, banana ki kheti kaise kre,

केले के पौधे लगाने का सबसे अच्छा समय वसंत या शुरुआती गर्मी का होता है, जब तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से ऊपर हो. आप या तो एक नया पौधा खरीद सकते हैं या किसी मौजूदा पौधे से एक कलम ले सकते हैं.

Banana Farming, Banana Farming tips, Banana Farming method, Red Banana, Yellow banana, banana farming, agriculture, Banana Farming, banana cultivation, banana ki kheti kaise kre,

यदि गमले में लगा रहे हैं, तो 3 से 4 गुना व्यास और तीन गुना गहरा गड्ढा खोदें. यदि खुले मैदान में लगा रहे हैं, तो 60 सेंटीमीटर सेमी का गड्ढा खोदे और उसे खाद रेत और मिट्टी के मिश्रण से भरे पौधे को गड्ढे के केंद्र में रखें और जड़ों को मिट्टी से ढक दें.

Banana Tree

रोपण के बाद पौधों को अच्छी तरह से पानी दे और जड़ों के आसपास मल्च डाले, ताकि नमी बनी रहे. केले के पौधों को रोजाना जैसे 8 घंटे की धूप की आवश्यकता होती है. इसलिए सिर्फ धूप वाले स्थान पर रखें.

n

केले के पौधों को नियमित रूप से पानी दें. खासकर गर्मी के मौसम में ध्यान रखें. केले के पौधों को नियमित रूप से खाद डालें. खासकर जब वह फल देना शुरू करें.

केले के पौधों को तेज हवाओं से बचने के लिए आप इसके चारों ओर एक पिंजरा बना सकते हैं और उस से पत्तों से भर सकते हैं.12 महीने पर इस पर फल लगना शुरू हो जाएंगे, जिससे आप केले और पत्ते दोनों बेचकर पैसे भी कमा सकते हैं.

homeagriculture

न जमीन चाहिए, न ज्यादा पानी! गमले में उगाइए केला, कुछ दिनों में लगने लगेंगे फल

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *