Last Updated:
How To Grow Guava Tree: ताजे अमरूद खाने के लिए अब बाजार, बगीचे या खेत की ओर नहीं जाना होगा. आप अपने घर पर गमले में अमरूद का पेड़ उगा सकते हैं और फल खा सकते हैं. जानें सब… (रिपोर्ट:सावन पाटिल)
अमरूद एक ऐसा फल है जो स्वाद और सेहत दोनों के लिए बहुत फायदेमंद है. आमतौर पर लोग इसके पेड़ों को खेतों या बगीचों में लगाते हैं. लेकिन, अब आप अमरूद को गमले में उगा सकते हैं. गमले को घर की छत, बालकनी या आंगन में रख सकते हैं. सही तरीका अपनाने पर गमले में लगा अमरूद का पेड़ भरपूर फल देता है.

अमरूद का पौधा लगाने के लिए कम से कम 18 से 24 इंच चौड़ा और 18 इंच गहरा गमला लें. प्लास्टिक, सीमेंट या मिट्टी का गमला उपयुक्त रहेगा, लेकिन नीचे ड्रेनेज होल होना ज़रूरी है, ताकि पानी जमा न हो. मिट्टी के लिए आप 40% बगीचे की मिट्टी, 30% गोबर खाद और 30% रेत का मिश्रण बना सकते हैं. चाहें तो इसमें थोड़ी नीम खली या वर्मीकंपोस्ट भी मिला लें.

आप अमरूद का पौधा नर्सरी से खरीद सकते हैं या फिर खुद कटिंग या बीज से तैयार कर सकते हैं. बीज से पौधा तैयार होने में ज्यादा समय लगता है और उसमें फल आने में देरी होती है, इसलिए ग्राफ्टेड (कलम किया हुआ) पौधा लें, जो जल्दी फल देगा. यह पौधा अधिकतर एक से डेढ़ फुट का होता है और जल्दी जड़ पकड़ लेता है.

गमले के तले में थोड़ी कोयले की गिट्टी या ईंट के टुकड़े रखें, ताकि पानी निकल सके. अब ऊपर तैयार की गई मिट्टी भरें और बीच में थोड़ा गड्ढा बनाकर पौधा लगाएं. पौधा लगाकर हल्के हाथ से दबाएं और तुरंत पानी दें. शुरुआत में पौधे को धूप से थोड़ा बचाकर रखें और हफ्तेभर बाद पूरी धूप में रखें.

अमरूद के पौधे को अच्छी धूप चाहिए होती है. दिन में कम से कम 6 घंटे की धूप पौधे को स्वस्थ रखने और फल देने के लिए ज़रूरी है. गर्मियों में इसे रोज़ पानी दें, लेकिन पानी ज़्यादा न भरें वरना जड़ें सड़ सकती हैं. सर्दियों में 2-3 दिन छोड़कर पानी देना ठीक रहेगा.

गमले में लगे पौधे को समय-समय पर खाद देना ज़रूरी होता है. हर 15-20 दिन में वर्मीकंपोस्ट या गोबर खाद दें. साल में दो बार-एक बार गर्मी की शुरुआत में और एक बार बरसात के बाद नीम खली, बोन मील, या फॉस्फेट युक्त जैविक खाद मिलाना अच्छा रहता है.

अगर आपने ग्राफ्टेड पौधा लगाया है, तो एक से डेढ़ साल में फल आना शुरू हो जाएगा. पौधे में पहले छोटे-छोटे सफेद फूल आते हैं और फिर उनमें से हरे अमरूद निकलते हैं. ये फल धीरे-धीरे बड़े होते हैं और पकते हैं. गमले वाले पौधों में कीड़े जल्दी लग सकते हैं, खासकर पत्तियों पर. इसके लिए नीम का तेल और हल्का साबुन मिलाकर हर 10 दिन में एक बार छिड़काव करें. कोशिश करें कि रासायनिक कीटनाशक का उपयोग न करें.

साल में एक बार, खासकर फल आने के बाद पौधे की छंटाई करें. सूखी या बहुत लंबी टहनियों को काट दें. इससे नई कोपलें निकलती हैं और अगले सीज़न में पौधा ज्यादा फल देता है. गमले में अमरूद उगाना बिल्कुल संभव है, बस थोड़ा सा धैर्य और सही देखरेख चाहिए. अगर आप इन आसान तरीकों को अपनाएं, तो आपके घर का गमला भी अमरूद से लद सकता है. तो देर किस बात की, आज ही एक अमरूद का पौधा लगाइए और घर पर ही ताजे फल का आनंद लीजिए.
.