जंबू गणेश मंदिर में आरती और पूजा का आयोजन।
बड़वानी में गणेश चतुर्थी के अवसर पर शहर में धार्मिक माहौल बनने लगा है। गुरुवार रात को झंडा चौक से बड़वानी धरोहर समिति के सदस्य ढोल-नगाड़ों के साथ जुलूस निकालते हुए जंबू गणेश मंदिर पहुंचे। यहां भगवान गणेश को कार्यक्रम का औपचारिक निमंत्रण दिया गया। आरत
.
झंडा चौक पर सजेगा भव्य गणेशोत्सव पंडाल।

ढोल-नगाड़ों के साथ झंडा चौक से निकला जुलूस।
इस बार शयन मुद्रा में विराजेंगे भगवान गणेश
झंडा चौक पर विशाल पंडाल की भव्य सजावट जारी है। धरोहर समिति ने बताया कि इस बार विशेष आकर्षण भगवान विष्णु की शयन मुद्रा में गणेश जी की प्रतिमा होगी। जिसे बुरहानपुर से मंगाया गया है।

श्रद्धा, कला और परंपरा का संगम बनेगा गणेशोत्सव।
27 अगस्त से 6 सितंबर तक चलेगा भव्य आयोजन
गणेश उत्सव 27 अगस्त से 6 सितंबर तक मनाया जाएगा। इस दौरान रोजाना रात 9 से 11:30 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान किया जाएगा। पिछले पांच वर्षों से यह आयोजन शहर के कलाकारों के लिए प्रेरणास्रोत बना हुआ है। इस वर्ष का गणेशोत्सव श्रद्धा के साथ-साथ संस्कृति, कला और परंपरा का संगम साबित होगा।
जानिए 27 अगस्त से 6 सितंबर तक गणेशोत्सव के मुख्य आयोजन
- 27 अगस्त – शहर में शोभायात्रा के साथ गणेश प्रतिमा की स्थापना
- 28 अगस्त – पारंपरिक गणेशोत्सव की रंगारंग प्रस्तुति
- 29 अगस्त – राधा-कृष्ण महारास
- 30 अगस्त – धरोहर रत्न – स्थानीय प्रतिभाओं का मंच
- 31 अगस्त – राजेश सिंह जाधव की टीम द्वारा झांकियां
- 1 सितंबर – हरबोला ब्रदर्स की भजन संध्या
- 2 सितंबर – समुद्र मंथन की प्रस्तुति
- 3 सितंबर – खाटू श्याम बाबा की भजन संध्या
- 4 सितंबर – फैंसी ड्रेस स्पर्धा
- 6 सितंबर – भगवान विष्णु के दसावतार की प्रस्तुति के साथ समापन
.