गणेश चतुर्थी 26 या 27 अगस्त कब ? गौरी पुत्र गजानन की स्थापना के लिए मिलेगा सिर्फ 2 घंटे का समय

Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी, भारत के सबसे लोकप्रिय त्योहारों में से एक है. गौरी पुत्र गजानन भाद्रपद माह में 10 दिन के लिए पृथ्वी पर वास करते हैं और इन दिनों में भक्तों के समस्त कष्टों को दूर करते हैं.

भगवान गणेश को नई शुरुआत के देवता, विघ्नों के हर्ता और विद्या के संरक्षक माना जाता है, दस दिवसीय गणेश उत्सव का त्योहार लोगों के लिए खुशियां, उत्साह और उमंग लेकर आता है.

गणेश उत्सव भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से शुरू होकर चतुर्दशी तक चलती है. इस साल गणेश चतुर्थी पर बप्पा 26 या 27 अगस्त 2025 में कब विराजित होंगे.

गणेश चतुर्थी 26 या 27 अगस्त कब ?

भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 26 अगस्त 2025 को दोपहर 1.54 पर शुरू होगी और अगले दिन 27 अगस्त 2025 को दोपहर 3.44 तक रहेगी.

ऐसे में गणेश उत्सव सूर्योदय से शुरू होता है. गणेश चतुर्थी 27 अगस्त 2025 मनेगी. इस दिन शुभ मुहूर्त में बप्पा घर-घर में विराजित होंगे.

गणेश उत्सव के 10 दिन क्या होता है

गणेश उत्सव के पहले दिन धूमधाम से लोग घर और पंडालों में भगवान गणेश की मिट्टी की प्रतिमा स्थापित कर भक्ति, व्रत, मंत्र-जप और सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से उन्हें प्रसन्न करते हैं. 10 दिन तक बप्पा की सुबह-शाम पूजा होती है. अनंत चतुर्दशी पर बप्पा को प्रेमपूर्वक विदाई दी जाती है. जिनके घर में गणेश प्रतिमा विद्यमान होती है, उनके लिए यह समय भगवान की सेवा करना खास अवसर है.

गणेश चतुर्थी 2025 मुहूर्त

भगवान गणेश का जन्म मध्याह्न काल के दौरान हुआ था इसीलिए मध्याह्न के समय को गणेश पूजा के लिये ज्यादा उपयुक्त माना जाता है.

  • गणेश चतुर्थी बुधवार, अगस्त 27, 2025 को
  • मध्याह्न गणेश पूजा मुहूर्त – 11:05 ए एम से 01:40 पी एम
  • अवधि – 02 घण्टे 34 मिनट्स
  • गणेश विसर्जन शनिवार, सितम्बर 6, 2025 को
  • एक दिन पूर्व, वर्जित चन्द्रदर्शन का समय – 01:54 पी एम से 08:29 पी एम, अगस्त 26
  • अवधि – 06 घण्टे 34 मिनट्स
  • वर्जित चन्द्रदर्शन का समय – 09:28 ए एम से 08:57 पी एम
  • अवधि – 11 घण्टे 29 मिनट्स

Janmashtami 2025: शनि-राहु कर रहे हैं परेशान, तो जन्माष्टमी के दिन करें ये काम, मिटेंगे कष्ट

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *