Ganesh Chaturthi: गजानन के स्वागत में सजा रहे घर तो जान लें वास्तु के ये नियम, बप्पा खुश होकर भर देंगे झोली

Last Updated:

Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश की स्थापना भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को की जाती है. लोग इस दौरान घर मे साज-सजा करते हैं. अगर यह वास्तु अनुसार करें तो बप्पा बहुत प्रसन्न होते हैं.

Ujjain News: गणेश चतुर्थी पर्व करीब है. यह त्योहार भगवान गणेश के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. गणेश चतुर्थी भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाई जाती है. इस दिन तमाम लोग घरों में भगवान गणेश की प्रतिमा की स्थापना करते हैं. विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करते हैं. साथ ही बप्पा के स्वागत के लिए पूरे घर को शानदार तरीके से सजाते हैं. अगर आप भी घर पर पहली बार गणेश प्रतिमा स्थापित करने जा रहे हैं और इसके लिए घर सजा रहे हैं तो वास्तु के ये नियम जरूर जान लें. इससे बेहद शुभ फल की प्राप्ति होती है. जातक के बिगड़े काम भी बनने शुरू हो सकते हैं.

उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज ने बताया कि गणेश चतुर्थी पर घर को सजाने के कुछ आसान और प्रभावशाली वास्तु उपाय हैं, जिससे भगवान गणेश खूब प्रसन्न होंगे. इसके अलावा, हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 26 अगस्त को दोपहर 01 बजकर 54 मिनट से होगी. वहीं, इसका समापन 27 अगस्त को लदोपहर 03 बजकर 44 मिनट पर होगा. पंचांग को देखते हुए गणेश चतुर्थी का पर्व 27 अगस्त को शुरू होगा और इसी दिन गणेश प्रतिमा की स्थापना की जाएगी.

वास्तु के हिसाब से सजाएं घर 

– गणेश चतुर्थी पर गजानंद गणपति महाराज को प्रसन्न करने के लिए घर सजाते वक्त अपने मुख्य द्वार पर आम के पत्तों का तोरण, स्वास्तिक का चिन्ह बना सकते हैं. साथ ही, मुख्य द्वार पर रंगोली बनाना भी बहुत शुभ माना जाता है. ऐसा करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है और जीवन में हमेशा खुशहाली बनी रहती है.

– मंगलमूर्ति भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए गणेश चतुर्थी पर वास्तु के अनुसार, भगवान की प्रतिमा स्थापित करते समय लकड़ी से निर्मित चौकी का प्रयोग करना चाहिए. साथ ही, चौकी को उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में रखना चाहिए. उस पर पीले या लाल रंग का वस्त्र जरूर बिछाना चाहिए. इस तरिके से भगवान गणेश की चौकी को सजाना बेहद उत्तम और फलदायी माना गया है.

– वास्तु के अनुसार, गणेश चतुर्थी के दिन घर की सजावट के लिए पीले, लाल, हरे आदि शुभ, शांत और हल्के रंगों का प्रयोग करना चाहिए. वहीं, काले और गाढ़े नीले जैसे गहरे रंगों का उपयोग करने से बचना चाहिए. इन रंगों को शुभ कार्यों के लिए उत्तम नहीं माना जाता है. ऐसा करने से भगवान गणेश काफ़ी प्रसन्न होते हैं. आशीर्वादा देते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

गजानन के स्वागत में सजा रहे घर तो जान लें वास्तु के ये नियम, बप्पा होंगे खुश

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

.

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *