Last Updated:
Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश की स्थापना भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को की जाती है. लोग इस दौरान घर मे साज-सजा करते हैं. अगर यह वास्तु अनुसार करें तो बप्पा बहुत प्रसन्न होते हैं.
उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज ने बताया कि गणेश चतुर्थी पर घर को सजाने के कुछ आसान और प्रभावशाली वास्तु उपाय हैं, जिससे भगवान गणेश खूब प्रसन्न होंगे. इसके अलावा, हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 26 अगस्त को दोपहर 01 बजकर 54 मिनट से होगी. वहीं, इसका समापन 27 अगस्त को लदोपहर 03 बजकर 44 मिनट पर होगा. पंचांग को देखते हुए गणेश चतुर्थी का पर्व 27 अगस्त को शुरू होगा और इसी दिन गणेश प्रतिमा की स्थापना की जाएगी.
– गणेश चतुर्थी पर गजानंद गणपति महाराज को प्रसन्न करने के लिए घर सजाते वक्त अपने मुख्य द्वार पर आम के पत्तों का तोरण, स्वास्तिक का चिन्ह बना सकते हैं. साथ ही, मुख्य द्वार पर रंगोली बनाना भी बहुत शुभ माना जाता है. ऐसा करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है और जीवन में हमेशा खुशहाली बनी रहती है.
– वास्तु के अनुसार, गणेश चतुर्थी के दिन घर की सजावट के लिए पीले, लाल, हरे आदि शुभ, शांत और हल्के रंगों का प्रयोग करना चाहिए. वहीं, काले और गाढ़े नीले जैसे गहरे रंगों का उपयोग करने से बचना चाहिए. इन रंगों को शुभ कार्यों के लिए उत्तम नहीं माना जाता है. ऐसा करने से भगवान गणेश काफ़ी प्रसन्न होते हैं. आशीर्वादा देते हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.