Funny jokes: ऑपरेशन से पहले मरीज को क्यों किया जाता है बेहोश, चिंटू ने दिया ऐसा जवाब, सुनकर नहीं रुकेगी हंसी

Funny Jokes In Hindi: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग हंसी-मजाक को भूलते जा रहे हैं. इससे निजात पाने के लिए जरूरी है कि हंसने-हंसाने का माहौल पैदा करें. दरअसल, जोक्स और चुटकुले इंसान की जिंदगी में जिंदादिली और गर्माहट घोलने का काम करते हैं. इतना ही नहीं, हंसने से आपका मन और शरीर दोनों स्वस्थ रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं. इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए लेकर आते हैं हंसी के हंसगुल्ले. इनको पढ़कर आप ठहाके लगाना भूल नहीं पाएंगे. तो आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला…

सोशल मीडिया पर वायरल जोक्स

मिंटू- अस्पताल में ऑपरेशन से पहले मरीज को बेहोश क्यों किया जाता है?
चिंटू- अगर बेहोश नहीं किया और मरीज ऑपरेशन करना सीख गया तो डॉक्टर को कौन पूछेगा?

सोनू- पापा, शराबी कौन होते हैं?
पापा- बेटा, ये जो सामने 4 कारें दिख रही हैं न, वे शराबी को 8 दिखती हैं.
सोनू- … लेकिन, पापा सामने तो सिर्फ 3 ही कारें हैं.

लड़की- आज मेरी शादी है, अब क्यों लौटकर आए हो यहां?
लड़का- डीजे का ऑर्डर हमें ही मिला है. अब काम-धंधा भी छोड़ दें क्या?

टीचर- पप्पू, सांप की दुम पर पैर रखना, इस मुहावरे का अर्थ बताओ?
पप्पू- पत्नी को मायके जाने से रोकना.
अब पप्पू क्लास का मॉनिटर है…

लड़का – आई लव यू डियर.
लड़की – तुझे मेरी चप्पल का साइज तो पता है ना?
लड़का – अरे यार…तुमने तो पहले से ही गिफ्ट मांगने शुरू कर दिए,
भाड़ में जाओ मैं नहीं दे रहा कोई सैंडल-वैंडल…

गुरुजी- गोलू बताओ 4 और 4 कितने होते हैं?
गोलू- गुरुजी, 10 होते हैं.
टीचर- नहीं, 8 होते हैं… नालायक
गोलू- सर, हम दिलदार घर से हैं… 2 मैंने खुद के भी डाल दिए…

डॉक्टर- चश्मा किसके लिए बनवाना है?
बब्लू- टीचर के लिए.
डॉक्टर- पर क्यों?
बब्लू- क्योंकि उन्हें मैं हमेशा गधा ही नजर आता हूं…

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *