कैप्पुचिनो से लेकर मोका तक..हर कॉफी टाइप का है अपना अलग जादू, जानिए इनमें कौन-सी है आपकी फेवरेट!

Most Popular Coffee Varieties : अगर आप भी कॉफी के बिना अपना दिन शुरू नहीं कर सकते, तो ये खबर आपके लिए ही है. दरअसल कॉफी लवर्स के लिए ये ड्रिंक सिर्फ एक ड्रिंक नहीं, बल्कि एनर्जी और मूड दोनों का कॉम्बिनेशन है. हर कप का अपना एक अलग जादू है. किसी को झागदार कैप्पुचिनो का क्रीमी स्वाद पसंद है तो किसी को मोका की चॉकलेटी मिठास. किसी को एस्प्रेसो की स्ट्रॉन्ग फ्लेवर पसंद आती है, तो किसी को कोल्ड ब्रू की स्मूदनेस. तो चलिए जानते हैं 5 ऐसी कॉफी वैरायटीज के बारे में, जो दुनियाभर में सबसे ज्‍यादा फेमस हैं और जो हर कॉफी लवर को एक बार जरूर ट्राई करनी चाहिए.

एस्प्रेसो – कॉफी का क्लासिक और स्ट्रॉन्ग स्वाद
अगर आप कॉफी के असली स्वाद के दीवाने हैं, तो एस्प्रेसो(Espresso) आपके लिए परफेक्ट है. इसे बिना दूध या क्रीम के बनाया जाता है और छोटे कप में सर्व किया जाता है. इसका स्वाद गाढ़ा और स्ट्रॉन्ग होता है, जो हर घूंट में एनर्जी भर देता है. बहुत से लोग इसे ब्लैक कॉफी भी कहते हैं. यह दिन की शुरुआत के लिए बेस्ट एनर्जी शॉट है.

कैप्पुचिनो – झाग और क्रीमीनेस का बेमिसाल मेल
कैप्पुचिनो(cappuccino) हर कैफे की शान है. इसमें एस्प्रेसो, दूध और ऊपर से झाग की परफेक्ट लेयर होती है. इसका क्रीमी टेक्सचर और हल्की मिठास हर सिप को खास बना देती है. ऊपर से थोड़ा-सा कोको पाउडर छिड़क दें, तो इसका स्वाद और भी बढ़ जाता है. अगर आप बहुत स्ट्रॉन्ग कॉफी नहीं चाहते, तो कैप्पुचिनो एक परफेक्ट बैलेंस है.

लाटे – स्मूद और हल्की कॉफी का मजा
लाटे(latte) उन लोगों के लिए है जिन्हें कॉफी की खुशबू तो पसंद है लेकिन स्ट्रॉन्गनेस नहीं. इसमें दूध ज्यादा और कॉफी कम होती है, जिससे इसका फ्लेवर माइल्ड और स्मूद हो जाता है. चाहें तो इसमें वेनिला, कैरेमल या चॉकलेट सिरप मिलाकर इसे और भी स्वादिष्ट बना सकते हैं. यह उन लोगों के लिए बेस्ट है जो दिनभर में कई बार कॉफी पीते हैं लेकिन कड़वाहट नहीं चाहते.

कोल्ड ब्रू – गर्मी में भी ताजगी का अहसास
अगर आप गर्मियों में भी कॉफी छोड़ नहीं पाते, तो कोल्ड ब्रू आपकी नई फेवरेट बन सकती है. इसे ठंडे पानी में कॉफी बीन्स को कई घंटों तक भिगोकर तैयार किया जाता है. इसका स्वाद नेचुरली स्वीट और स्मूद होता है. यह हल्की, रिफ्रेशिंग और बिना कड़वाहट वाली कॉफी गर्मी के मौसम में परफेक्ट ड्रिंक है.

मोका – चॉकलेट और कॉफी का बेस्ट कॉम्बो
अगर आपको चॉकलेट और कॉफी दोनों से प्यार है, तो मोका आपके लिए स्वर्ग से कम नहीं. इसमें एस्प्रेसो, दूध और चॉकलेट सिरप का शानदार मेल होता है. इसका हर सिप मिठास और गर्माहट दोनों का एहसास दिलाता है. ठंडे मौसम में मोका का एक कप आपको रिलैक्स और खुश दोनों महसूस कराएगा.

कॉफी की ये 5 वैरायटीज हर मूड और मौसम के लिए परफेक्ट हैं. तो अगली बार जब आप कैफे जाएं या घर पर कॉफी बनाएं, तो किसी नए फ्लेवर को ट्राई जरूर करें. क्योंकि हर कप कॉफी में सिर्फ कैफीन नहीं, एक नया मूड और एक खूबसूरत एहसास भी छिपा होता है.

.

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *