AI Avtaar: भारतीय सिनेमा का सुनहरा दौर, खासकर 70 और 80 के दशक, ‘एंग्री यंग मैन’ की छवि के लिए जाना जाता था. उस समय के हीरो अपने दमदार अभिनय और समाज से जुड़े किरदारों के लिए मशहूर थे. चाहे ‘मां-बाप का बदला’ लेना हो, गैंगस्टर्स से अकेले भिड़ जाना हो या हीरोइन को अपने प्यार से जीतना वे सबकुछ कर लेते थे. उस दौर में एक्टर्स का फोकस मस्कुलर बॉडी या सिक्स-पैक एब्स पर नहीं बल्कि स्लिम और फिट लुक पर ज्यादा था.
2000 के बाद बदलती हीरो की परिभाषा
समय के साथ हीरो की इमेज भी बदली. 2000 के बाद बड़े पर्दे पर सिक्स-पैक एब्स और बॉडीबिल्डर लुक ट्रेंड में आ गए. आज के कलाकार किरदार की डिमांड के हिसाब से शरीर बदल लेते हैं. लेकिन सवाल ये है कि अगर पुराने जमाने के दिग्गज कलाकारों को इसी रूप में देखा जाए तो नज़ारा कैसा होगा?
AI का नया एक्सपेरिमेंट
इसी सोच को हकीकत में बदलते हुए एक AI-जनरेटेड वीडियो सामने आया है जिसमें देव आनंद, अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर, दिलीप कुमार और शम्मी कपूर जैसे लीजेंड्स को बॉडीबिल्डर अवतार में दिखाया गया है. इस वीडियो को देखकर लोग हैरान भी हुए और पुरानी यादों में भी खो गए.
इंस्टाग्राम पर वायरल पोस्ट
यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट The Random Guy ने शेयर किया. पोस्ट का कैप्शन था “Bollywood Legends Reimagined – Six-Pack Abs & Bodybuilding Avatars!”. कुछ ही दिनों में इस क्लिप को लगभग 44 हजार लोगों ने देखा और हजारों ने इस पर अपनी राय दी.
दर्शकों की प्रतिक्रियाएं
एक यूज़र ने लिखा, “असल हीरो तो धर्मेंद्र जी थे, उनकी कमी खली.” दूसरे ने कमेंट किया, “अमिताभ बच्चन AI बॉडीबिल्डर के रूप में शानदार लग रहे हैं, लेकिन असली रूप में ही सबसे बेहतर थे.” किसी ने कहा, “दिलीप कुमार साहब यहाँ भी सबसे हैंडसम लगे.” वहीं एक फैन ने शम्मी कपूर की तारीफ करते हुए लिखा, “सबसे ज्यादा आकर्षक तो शम्मी साहब लग रहे हैं.” एक अन्य ने लिखा, “अमिताभ बच्चन इस वीडियो में सबसे डैशिंग लग रहे हैं, आपकी क्रिएटिविटी काबिले तारीफ है.”
यह भी पढ़ें:
Most Popular Games: भारत में कौन से हैं टॉप 5 सबसे लोकप्रिय मोबाइल और ऑनलाइन गेम्स? जान लीजिए
.