Friendship Day 2025 Date: अब से कुछ ही दिन बाद फ्रेंड्शिप डे यानी मित्रता दिवस है. दोस्ती के मायने समझने वाले इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं. फ्रेंड्शिप डे हर साल अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है. साल 2025 में फ्रेंड्शिप डे 03 अगस्त को है. दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है, जो खून का नहीं, लेकिन दिल से सबसे करीबी होता है. यह भरोसे, प्यार और बिना शर्त समर्थन का प्रतीक है. एक अच्छा दोस्त किसी के भी जीवन को हंसी-खुशी और कभी न खत्म होने वाली यादों से भर देता है. यह दिन हमें अपने दोस्तों को थैंक यू कहने, पुरानी यादें ताजा करने और नई यादें बनाने का मौका देता है. अब सवाल है कि आखिर इस दिन को मनाने की जरूरत क्यों पड़ी? क्या है फ्रेंड्शिप डे का इतिहास और महत्व? जीवन में एक अच्छे दोस्त की क्यों होती है जरूरत? आइए जानते हैं इस बारे में-
लाइफ में अच्छे दोस्त की क्यों होती है जरूरत
हर वक्त साथ: हर किसी की लाइफ में ऐसे दिन आते हैं जब सब कुछ सही नहीं होता. ऐसे में कई बार परिवार भी साथ छोड़ देते हैं. ऐसे वक्त एक अच्छा दोस्त ही होता है जो आपकी बातें सुनता है और आपको संभालता है. कई बार जीवन में तनाव भी हावी होता है. ऐसे में जब दोस्त आपके साथ होते हैं, तो टेंशन खुद ही कम हो जाती है.
सुख-दुख बांटे: जब भी कुछ अच्छा होता है, सबसे पहले हम अपने दोस्तों को ही बताते हैं. दोस्त हमारी खुशियों को अपनी खुशियों की तरह सेलिब्रेट करते हैं. उनके साथ बिताया हर पल हमारी यादों का हिस्सा बन जाता है. इसके अलावा, एक सच्चा दोस्त हमेशा आपको मोटिवेट करता है. चाहे आपके सपने बड़े हों या छोटे, वो आपको पूरा करने में मदद करता है.
विश्वास बढ़ाए: वो हर मुश्किल में आपके साथ खड़ा रहता है और आपको कभी हार मानने नहीं देता. दोस्ती का सबसे अच्छा हिस्सा है भरोसा. अपने दोस्तों के साथ आप बिना किसी डर के हर बात शेयर कर सकते हैं. उनकी मौजूदगी आपको ये विश्वास दिलाती है कि आप किसी भी सिचुएशन को संभाल सकते हैं.
फ्रेंड्शिप डे का इतिहास
फ्रेंडशिप डे का विचार सबसे पहले 1930 में अमेरिका में आया. ग्रीटिंग कार्ड्स बनाने वाली कंपनी हॉलमार्क ने फ्रेंडशिप डे मनाने की व्यवसायिक शुरुआत की थी, ताकि लोग अपने दोस्तों को कार्ड्स भेजकर अपने जज्बात जाहिर करें. धीरे-धीरे यह दिन लोगों के दिलों में जगह बनाने लगा. 1958 में पहली बार फ्रेंडशिप डे का औपचारिक प्रस्ताव पराग्वे में दिया गया. इसके बाद यह परंपरा कई देशों में फैल गई.
फ्रेंड्शिप डे का महत्व
फ्रेंड्शिप डे हमें अपने दोस्तों के प्रति आभार व्यक्त करने और उनके साथ बिताए पलों को संजोने का अवसर देता है. यह दिन न केवल व्यक्तिगत रिश्तों को मजबूत करता है, बल्कि सामाजिक एकता, समावेशिता और सांस्कृतिक विविधता को भी बढ़ावा देता है. मनोवैज्ञानिक रूप से, दोस्ती तनाव, अकेलापन और चिंता को कम करती है. यह दिन हमें याद दिलाता है कि दोस्त वह परिवार हैं, जिन्हें हम खुद चुनते हैं.
.
Source link