बार-बार सर्दी-जुकाम और गले की खराश से हैं परेशान? पान में डालकर खाएं ये चीज, हर उम्र के लिए है फायदेमंद

Last Updated:

Mulethi Health Benefits: अगर आप बार-बार गले की खराश के साथ खांसी और सर्दी से परेशान रहते हैं, तो मुलेठी पान एक असरदार और स्वादिष्ट आयुर्वेदिक उपाय हो सकता है. यह पान मुलेठी, मिश्री, शहद, लौंग जैसी औषधीय चीजों से तैयार होता है और गले की सूजन, जलन और इन्फेक्शन में राहत देता है. बच्चों के लिए भी यह सुरक्षित और टेस्टी विकल्प है. मुलेठी में मौजूद ग्लाइसिराइजिन नामक तत्व गले की सूजन को कम करता है और म्यूकस को साफ करता है.

news 18

अगर आपको बार-बार सर्दी-जुकाम और गले में खराश की समस्या रहती है और दवाइयों से भी आराम नहीं मिल रहा है, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर मुलेठी अब एक खास स्वाद के साथ आपकी सेहत का ख्याल रखेगी. हम बात कर रहे हैं मुलेठी वाले पान की, जो इन दिनों काफी लोकप्रिय हो रहा है.

news 18

मुलेठी एक प्राकृतिक औषधि है, जिसे आयुर्वेद में गले के संक्रमण, खांसी, बलगम और सूजन जैसी समस्याओं के लिए उपयोग किया जाता है. यह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी मजबूत करती है. आमतौर पर लोग मुलेठी का सेवन चूर्ण, काढ़े या गोली के रूप में करते हैं, लेकिन अब इसका एक नया और स्वादिष्ट तरीका सामने आया है मुलेठी पान.

news 18

यह पान पारंपरिक पान की तरह ही तैयार किया जाता है, लेकिन इसमें सुपारी या तंबाकू की जगह मुलेठी पाउडर, सौंठ, इलायची, मिश्री, लौंग और शहद जैसे औषधीय तत्व डाले जाते हैं. स्वाद में मीठा होने के कारण बच्चे भी इसे आसानी से खा लेते हैं. छोटे बच्चों को जब दवा देना मुश्किल हो जाता है, तब यह पान एक असरदार और टेस्टी विकल्प बनकर सामने आता है.

news 18

मुलेठी में मौजूद ग्लाइसिराइजिन नामक तत्व गले की सूजन को कम करता है और म्यूकस को साफ करता है. पान के साथ जब इसे चबाया जाता है तो इसके तत्व सीधे गले में जाकर राहत देते हैं. इसके अलावा मिश्री और शहद गले को कोटिंग प्रदान करते हैं, जिससे खराश और जलन में तुरंत आराम मिलता है.

news 18

मुलेठी पान अब कई शहरों में पान की दुकानों पर उपलब्ध है. आप चाहें तो घर पर भी इसे बना सकते हैं. 2-3 बार मुलेठी पान चबाने से गले की खराश और सर्दी में राहत मिलती है. इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है, लेकिन अत्यधिक मात्रा में सेवन करने से बचना चाहिए.

tip and triks

इस तरह, जब दवाइयां काम ना करें और सर्दी-जुकाम की समस्या बनी रहे, तो इस बार मुलेठी पान आजमाएं. इससे स्वाद के साथ अच्छी सेहत भी मिलेगी. मुलेठी बाजार में भी आसानी से मिल जाती  है.

homelifestyle

गले की खराश और सर्दी में राहत चाहिए? राहत के लिए पान में मिलाकर खाएं ये चीज

.

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *