Air India Freedom Sale: भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की तरफ से एक स्पेशल ‘फ्रीडम सेल’ शुरू किया गया है. इसके तहत एयरलाइन लगभग 50 लाख सीटों पर भारी डिस्काउंट दे रही है. इसमें डोमेस्टिक फ्लाइट्स 1,279 रुपये से शुरू होकर 4,279 रुपये तक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स की कीमत की शुरुआत 4,279 रुपये से हो रही है.
5 million seats on offer this #FreedomSale! 🎉Celebrate the freedom to explore and create #MeaningfulConnections.
💺 Domestic fares from ₹1279
🌏 International fares from ₹4279
📅 Book by 15 Aug 2025 and travel till 31 Mar 2026#FlyAsYouAre and unlock member-exclusive perks… pic.twitter.com/6LLeBefKZO
— Air India Express (@AirIndiaX) August 9, 2025
कब से करा सकेंगे बुकिंग?
‘फ्रीडम सेल’ के तहत 19 अगस्त, 2025 से 31 मार्च, 2026 तक के सफर के लिए 15 अगस्त तक बुकिंग करा सकते हैं. यानी कि इस दौरान सफर के दौरान छूट का लाभ उठाने के लिए आपको 15 अगस्त तक बुकिंग करानी होगी. यह ऑफर को सबसे पहले 10 अगस्त को ऑफिशियल वेबसाइट (www.airindiaexpress.com) और एयरलाइन के मोबाइल ऐप पर लॉन्च किया जाएगा. 11 से 15 अगस्त तक यह सभी प्रमुख ट्रैवल बुकिंग प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध रहेगा.
‘Freedom Sale’ के तहत एयर इंडिया एक्सप्रेस घरेलू उड़ानों के लिए 1,279 और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए 4,279 रुपये के रियायती दर पर किराए की पेशकश कर रही है, साथ ही अपने मेंबर्स के लिए और भी कई बेनिफिट्स लेकर आई है. ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, मेंबर्स के लिए ‘गॉरमैयर’ हॉट मील, केबिन और अतिरिक्त चेक-इन बैगेज, और एक्सप्रेस अहेड जैसी सर्विसेज पर 20 परसेंट तक की छूट दी जा रही है.
इन बातों का रखें ध्यान
डिस्काउंट रेट पर सफर का लाभ उठाने के लिए पैसेंजर्स को कुछ बातों का ख्याल रखना होगा:-
- एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा कि डिस्काउंटेड किराए में बेस फेयर, टैक्स, एयरपोर्ट चार्जेस जैसे शुल्क शामिल नहीं होंगे.
- पैसेंजर्स ऑफिशियल वेबसाइट या मोबाइल एप्लिकेशन से ऑनलाइन टिकट बुक करा सकते हैं. इसमें नेट बैंकिंग के जरिए पेमेंट करने पर एक्सप्रेस लाइट के किराए पर ‘जीरो’ चार्ज लगेगा.
- AIX ने यह भी कहा कि कैंसिलेशन की स्थिति में डिस्काउंटेड अमाउंट वापस नहीं किया जाएगा और बुकिंग फ्रीडम सेल ऑफर के अंतर्गत मान्य नहीं होगी.
- टिकट पहले आओ, पहले पाओ के बेसिस पर मिल रही हैं क्योंकि सीटें लिमिटेड हैं. अगर डिस्काउंट वाली सीटें बिक जाती हैं, तो फ्लाइट्स की बुकिंग पर रेगुलर चार्जेस देने पड़ेंगे.
- पेमेंट करने के बाद रिफंड नहीं किया जाएगा. कैंसिलेशन चार्ज एयरलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट पर निर्दिष्ट लागू शुल्क के अधीन हैं.
- एयरलाइन बिना किसी पूर्व सूचना या कारण के ऑफर को रद्द, समाप्त या निलंबित करने का अधिकार रखती है और यात्री एयरलाइन द्वारा टिकट रद्द करने के विरुद्ध किसी भी दावे या मुआवजे के हकदार नहीं होंगे.
ये भी पढ़ें:
.