इंदौर में 5 करोड़ 70 लाख की ठगी: शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी; पति-पत्नी पर केस दर्ज – Indore News

इंदौर क्राइम ब्रांच ने आधा दर्जन से अधिक पीड़ितों की शिकायत पर गुलाम मोइनुद्दीन और उसकी पत्नी प्रियंका निवासी मुंबई के खिलाफ 5 करोड़ 70 लाख से अधिक की धोखाधड़ी किए जाने के मामले में केस दर्ज किया है। आरोपी से एक सहकारी संस्था की ओपनिंग में परिचय हुआ

.

क्राइम ब्रांच के अफसरों के पास रेखा सोलंकी, रामपाल पाल, हेमंत कुमार सहित अन्य लोग पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि गुलाम मोइनुद्दीन ने 5 प्रतिशत ब्याज देने के नाम पर सनराइज गुरु कैपिटल इंडिया के नाम से अनुबंध करते हुए करोड़ों रुपए इन्वेस्ट करवाए। आरोपी के साथ उसकी पत्नी प्रियंका भी इस काम में शामिल थी। आरोपी ने रुपए वापस नहीं किए और अपनी पत्नी के साथ फरार हो गया।

आरोपी से दिसंबर 2023 में संपर्क किया गया था। गुलाम मोइनुद्दीन ने सभी से अलग-अलग रुपए लिए थे। कुछ रुपए चेक और कुछ आरटीजीएस के जरिए अलग-अलग अकाउंट में ट्रांसफर करवाए थे। इसके लिए आरोपियों ने अलग-अलग अकाउंट का उपयोग भी किया। गुलाम ने यह रुपए पत्नी प्रियंका के साथ अपने रिश्तेदारों के अकाउंट में भी जमा कराए थे।

पीड़ित रेखा के मुताबिक, बेंगलुरु के कुलबर्गा में एक सहकारी संस्था की ओपनिंग में उसका गुलाम से परिचय हुआ था। इसके बाद उसने अन्य लोगों से भी संपर्क करने की बात कही थी। आरोपी ने मुंबई में अपना ऑफिस होने की बात कही थी। उसने कहा था कि आगे जाकर प्रॉफिट बढ़कर 15 से 20 प्रतिशत हो जाएगा। वहीं, रुपए चार माह में दोगुना करने की बात कही थी। पुलिस ने शिकायत के बाद दंपती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की है।

.

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *