Fourth Sawan Somwar 2025 Live: सावन सोमवार का चौथा और आखिरी सोमवार आज, उज्जैन से कुंडेश्वर भक्तों की लंबी कतार

Last Sawan Somwar 2025 Live: श्रावण माह का चौथा और अंतिम सोमवार एक बार फिर शिवभक्ति और आस्था की गहराइयों में डूबा नजर आया. उज्जैन स्थित भगवान महाकालेश्वर मंदिर में अलसुबह 2:30 बजे मंदिर के कपाट खुलते ही भस्म आरती के साथ दिन की शुरुआत हुई. जलाभिषेक, पंचामृत पूजन और दिव्य श्रृंगार के बाद भगवान महाकाल को राजा स्वरूप में सजाया गया. दर्शन के लिए मंदिर परिसर में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. हर ओर “हर-हर महादेव” के जयघोष गूंजते रहे.

श्रावण के इस अंतिम सोमवार को महाकाल की नगरी में भक्ति और भव्यता का अनूठा संगम देखने को मिला. श्रद्धालु दूर-दूर से आकर इस पावन अवसर पर भस्म आरती में शामिल हुए और अपने आराध्य के दर्शन कर पुण्य अर्जित किया.

उधर, बुंदेलखंड अंचल के सबसे प्रसिद्ध शिव तीर्थ टीकमगढ़ के कुंडेश्वर मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई. सुबह से ही भक्तों का मंदिर में आना शुरू हो गया था. सावन के इस विशेष दिन पर बाबा कुंडेश्वर के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं. जल, बेलपत्र, दूध और पुष्प अर्पित करते श्रद्धालु पूरी श्रद्धा से भगवान शिव की आराधना में लीन नजर आए.

कुंडेश्वर मंदिर क्षेत्र में विशेष व्यवस्थाएं की गईं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. सुरक्षा, प्रसाद वितरण और जल व्यवस्था को लेकर प्रशासन व स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाएं सक्रिय रहीं.

कलेक्टर-सांसद तक शिवभक्ति में डूबे! मंडला में पूरे प्रशासन ने उठाई कांवड़, पैदल पहुंचे जल चढ़ाने

मंडला: सावन का अंतिम सोमवार, और मंडला की सड़कें श्रद्धा के रंग में रंगी हुईं.आम जनता से लेकर आला अफसर तक हर कोई शिवभक्ति में लीन दिखा. इस दिन जो दृश्य मंडला में देखने को मिला, वो अद्भुत था.कलेक्टर सोमेश मिश्रा, एसपी, जिला पंचायत सीईओ, अपर कलेक्टर, एसडीएम, यहां तक कि मंडला सांसद और कई स्थानीय लोग भी कांवड़ यात्रा में शामिल हुए. ये सिर्फ एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और समरसता का बड़ा संदेश भी था. यात्रा की शुरुआत माहिष्मती घाट से हुई, जहां सभी ने मां नर्मदा की पूजा-अर्चना कर कांवड़ में जल भरा. इसके बाद सभी श्रद्धालु पदयात्रा करते हुए किलेवार्ड स्थित वेदव्यास नारायण मंदिर पहुंचे. यहां भगवान शिव को जल अर्पित कर रुद्राभिषेक और हवन किया गया. मंदिर परिसर शिवमय हो उठा मंत्रों की ध्वनि, भक्तों का जयकारा और एक अलौकिक माहौल.

सावन के चौथे सोमवार पर बैजनाथ में दिखा श्रद्धा का ज्वार, गूंजे ‘हर हर महादेव’ के जयकारे

DJ पर थिरके शिवभक्त, फूलों की बारिश में निकली बाबा बैजनाथ की पालकी

Last Sawan Somwar 2025 Live: सावन के चौथे सोमवार पर बाबा बैजनाथ महादेव की पालकी यात्रा धूमधाम से निकाली गई. डीजे की धुन पर शिवभक्त झूमते रहे, जगह-जगह आरती और पुष्पवर्षा हुई. कांवड़ियों ने जलाभिषेक किया और ओमकार सेवा मंडल ने विशाल लंगर का आयोजन किया. विधायक मोहन शर्मा भी भोलेनाथ की भक्ति में रंगे नजर आए.

20 KM नंगे पांव! बिजुरी से सिद्ध बाबा धाम तक भव्य कावड़ यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

Fourth Sawan Somwar 2025 Live: सावन के चौथे सोमवार पर बिजुरी से सिद्ध बाबा धाम (छत्तीसगढ़) तक लगभग 20 किमी की भव्य कावड़ यात्रा निकाली गई. हजारों श्रद्धालु नंगे पांव इस यात्रा में शामिल हुए. शिवभक्ति से ओतप्रोत इस आयोजन में मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री दिलीप जयसवाल की धर्मपत्नी ने भी पैदल यात्रा कर जल अर्पित किया.

सावन के पावन सोमवार पर टीकमगढ़ के कुंडेश्वर मंदिर में आस्था का मेला

Fourth Sawan Somwar 2025 Live: सावन के चौथे सोमवार पर टीकमगढ़ के कुंडेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. बुंदेलखंड का यह प्रमुख तीर्थ स्थल महादेव के दर्शन और पूजन के लिए प्रसिद्ध है. श्रद्धालु गंगाजल, दूध और बेलपत्र से बाबा का अभिषेक कर रहे है.

कुंडेश्वर मंदिर में सुबह से उमड़े भक्त, महादेव के दर्शन को लगी कतारें

सावन के अंतिम सोमवार पर उज्जैन में आस्था का महासागर – अब तक 50,000 श्रद्धालु कर चुके हैं महाकाल के दर्शन

Last Sawan Somwar 2025 Live: उज्जैन में सावन के आखिरी सोमवार को भस्म आरती से लेकर अब तक 50 हजार से अधिक श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन कर चुके हैं. देर रात तक यह संख्या ढाई लाख तक पहुंचने की संभावना है. मंदिर परिसर और आसपास सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं.

सावन के आखिरी सोमवार पर ओंकारेश्वर में भक्तों का सैलाब, फूलों से सजा मंदिर और पालकी में निकले भगवान

Last Sawan Somwar 2025 Live: सावन के अंतिम सोमवार को खंडवा के ओंकारेश्वर मंदिर में आस्था की बाढ़ उमड़ी. फूलों से सजे मंदिर में भगवान ओंकारेश्वर को चांदी की पालकी में नगर भ्रमण पर निकाला जाएगा. कोटितीर्थ घाट पर वैदिक मंत्रों के साथ अभिषेक हुआ. डेढ़ लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है.

आज श्रावण माह का अंतिम सोमवार

श्रावण सोमवार पर भिंड के शिव मंदिरों में उमड़ा जनसैलाब – गूंज उठे ‘हर हर महादेव’ के जयकारे

Last Sawan Somwar 2025 Live: आज श्रावण माह के अंतिम सोमवार को भिंड के शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. वनखण्डेश्वर, अर्धनारेश्वर, सिद्धेश्वर समेत प्रमुख शिवालयों में गंगाजल, दूध, बेलपत्र से अभिषेक किया गया. जयकारों से गूंजते मंदिरों पर पुलिस बल भी तैनात किया गया है.

सुबह 2:30 बजे खुले कपाट और शुरू हुआ महाकाल का दिव्य श्रृंगार, उमड़ा आस्था का जनसैलाब

Fourth Sawan Somwar 2025 Live: श्रावण मास के अंतिम सोमवार को उज्जैन में भगवान महाकाल के दर्शन हेतु श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. सुबह 2:30 बजे मंदिर के कपाट खुलते ही भस्म आरती, जलाभिषेक और पंचामृत पूजन के साथ राजा स्वरूप में महाकाल का दिव्य श्रृंगार हुआ. यह आयोजन भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम बना.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *