श्रीलंका: पूर्व राष्ट्रपति रानिल अरेस्ट, सरकारी धन का दुरुपयोग का करने का आरोप

Last Updated:

Sri Lanka Ex President Arrested: श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को गिरफ्तार किया गया है. वह 6 बार श्रीलंका के प्राधानमंत्री भी रह चुके हैं.

श्रीलंका: पूर्व राष्ट्रपति रानिल अरेस्ट, सरकारी धन का दुरुपयोग का करने का आरोपश्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे गिरफ्तार.

Sri Lanka News: श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को शुक्रनार को क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CID)  ने गिरफ्तार कर लिया. उनके खिलाफ लंदन यात्रा के दौरान सरकारी धन के दुरुपयोग के आरोप लगा है. उन्हें कोलंबो में के सामने पेश होना पड़ा, जहां उन्होंने इस मामले में बयान दर्ज कराया. यह गिरफ्तारी श्रीलंका में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम का हिस्सा है, जहां हाल के वर्षों में कई उच्च पदस्थ अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

विक्रमसिंघे श्रीलंका के छह बार प्रधानमंत्री रह चुके हैं. उन्होंने 2022 से 2024 तक राष्ट्रपति के रूप में सेवा दी है. उनके खिलाफ यह मामला 2025 की शुरुआत में दर्ज किया गया था. जब एक जांच समिति ने पाया कि सरकारी कोष से की गई एक यात्रा में नियमों का उल्लंघन हुआ. विक्रमसिंघे ने इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया है.

एक अधिकारी ने बताया कि सितंबर 2023 में अपनी पत्नी के लिए एक ब्रिटिश विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने गए थे. एजेंसियों ने उनसे लंदन जाने के बारे में पूछताछ के बाद हिरासत में लिया गया. उस समय वह श्रीलंका राष्ट्रपति थे. अब उन्हें कोलंबो फोर्ट मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा.

रानिल विक्रमसिंघे को क्यों गिरफ्तार किया गया?

विक्रमसिंघे हवाना दौरे से लौटते समय लंदन में रुके थे, जहां उन्होंने जी-77 शिखर सम्मेलन में भाग लिया था. इसके बाद उन्होंने सरकारी खर्चे पर ही उनकी पत्नी मैत्री ने वॉल्वरहैम्प्टन विश्वविद्यालय में एक समारोह में भाग लिया था. श्रीलंकाई नेता ने कहा था कि उनकी पत्नी की यात्रा का खर्च उनकी पत्नी ने वहन किया था.  उन्होंने अपने निजी उद्देश्यों के लिए किसी भी सरकारी धन के इस्तेमाल से इनकार किया था.

जांच अधिकारियों का क्या है कहना?

हालांकि, श्रीलंका के पुलिस के आपराधिक जांच विभाग ने आरोप लगाया है कि कि विक्रमसिंघे ने अपनी निजी यात्रा पर सरकारी धन का इस्तेमाल किया था. यह भी दावा किया कि उनके पर्सनल बॉडीगार्ड को सरकारी खजाने से पैसों का भुगतान किया गया था. विक्रमसिंघे ने जुलाई 2022 में गोटबाया राजपक्षे के शेष कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति पद ग्रहण किया था. कथित भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन को लेकर महीनों तक चले विरोध प्रदर्शनों के बाद राजपक्षे अपना पद छोड़ने पर मजबूर हो गए थे.

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व…और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व… और पढ़ें

homeworld

श्रीलंका: पूर्व राष्ट्रपति रानिल अरेस्ट, सरकारी धन का दुरुपयोग का करने का आरोप

.

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *