Last Updated:
Sri Lanka Ex President Arrested: श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को गिरफ्तार किया गया है. वह 6 बार श्रीलंका के प्राधानमंत्री भी रह चुके हैं.

Sri Lanka News: श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को शुक्रनार को क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CID) ने गिरफ्तार कर लिया. उनके खिलाफ लंदन यात्रा के दौरान सरकारी धन के दुरुपयोग के आरोप लगा है. उन्हें कोलंबो में के सामने पेश होना पड़ा, जहां उन्होंने इस मामले में बयान दर्ज कराया. यह गिरफ्तारी श्रीलंका में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम का हिस्सा है, जहां हाल के वर्षों में कई उच्च पदस्थ अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
एक अधिकारी ने बताया कि सितंबर 2023 में अपनी पत्नी के लिए एक ब्रिटिश विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने गए थे. एजेंसियों ने उनसे लंदन जाने के बारे में पूछताछ के बाद हिरासत में लिया गया. उस समय वह श्रीलंका राष्ट्रपति थे. अब उन्हें कोलंबो फोर्ट मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा.
रानिल विक्रमसिंघे को क्यों गिरफ्तार किया गया?
जांच अधिकारियों का क्या है कहना?
हालांकि, श्रीलंका के पुलिस के आपराधिक जांच विभाग ने आरोप लगाया है कि कि विक्रमसिंघे ने अपनी निजी यात्रा पर सरकारी धन का इस्तेमाल किया था. यह भी दावा किया कि उनके पर्सनल बॉडीगार्ड को सरकारी खजाने से पैसों का भुगतान किया गया था. विक्रमसिंघे ने जुलाई 2022 में गोटबाया राजपक्षे के शेष कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति पद ग्रहण किया था. कथित भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन को लेकर महीनों तक चले विरोध प्रदर्शनों के बाद राजपक्षे अपना पद छोड़ने पर मजबूर हो गए थे.
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व…और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व… और पढ़ें
.