ईरानी चाय को भूल जाइए…अब हैदराबाद में तंदूर चाय का जलवा, हर चुस्की में नया स्वाद

Last Updated:

हैदराबाद में तंदूर चाय, जिसे कुल्हड़ चाय भी कहा जाता है, इन दिनों युवाओं की नई पसंद बन गई है. ईरानी चाय के शौकीन शहरवासी अब गर्म कुल्हड़ में बनी इस खास मसाला चाय के दीवाने हो रहे हैं.

हैदराबाद. बिरयानी और चाय हैदराबादियों की हमेशा से पसंदीदा रही हैं, लेकिन इन दिनों तंदूरी चाय, जिसे कुल्हड़ चाय के नाम से भी जाना जाता है, प्रचलन में है. हैदराबाद के लोग ईरानी चाय के दीवाने हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तंदूर चाय अब हैदराबादियों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. लोग दूर-दूर से तंदूर चाय पीने आ रहे हैं और अपने सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो भी शेयर कर रहे हैं.

तंदूर चाय कैसे बनती है
जब लोकल 18 तंदूर चाय वाले के पास पहुंची, तो भीड़ अपनी बारी का इंतजार कर रही थी. क्योंकि तंदूर चाय हैदराबाद के लिए नई बात है. यहां अक्सर ईरानी चाय पी जाती है, लेकिन तंदूर चाय लोगों को खूब पसंद आ रही है. इसे बनाने के लिए एक तंदूर लगाया जाता है और उसमें मिट्टी के मटके, जिन्हें कुल्हड़ कहा जाता है, कुछ घंटों के लिए रखे जाते हैं.

फिर मसाला चाय को अतिरिक्त दूध के साथ लाल गर्म मटके में डाला जाता है और उबलने दिया जाता है. इसके बाद चाय को कुल्हड़ में डाला जाता है और परोसा जाता है. हर एक चाय की चुस्की लोगों को खूब पसंद आ रही है.

सोशल मीडिया पर वायरल
हैदराबाद में यह चाय सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. 25 रुपये की कीमत वाली यह चाय युवाओं के बीच खास तौर पर लोकप्रिय है, जिसकी वजह से पूरे इलाके में दर्जनों नए स्टॉल खुल गए हैं. लोग तंदूर चाय को खूब पसंद कर रहे हैं. कई लोग तंदूर चाय बनाने की प्रक्रिया सीख रहे हैं और चाय की दुकानें लगा रहे हैं. पिछले कुछ महीनों में पुराने शहर के विभिन्न इलाकों में कम से कम 40 तंदूर चाय की दुकानें लगाई गई हैं.

महंगी होती है तंदूर चाय
आमतौर पर इरानी चाय 5 से 10 रुपये में मिल जाती है, लेकिन तंदूर चाय थोड़ी महंगी पड़ सकती है. एक स्टॉल मालिक मोइज़ खान ने बताया कि तंदूरी चाय के एक कुल्हड़ की कीमत 25 रुपये है. खुद कुल्हड़ की कीमत 2.50 रुपये है और तंदूर का रखरखाव भी महंगा है, ऐसे में यह चाय थोड़ी महंगी है.

निखिल वर्मा

एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से News18Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे…और पढ़ें

एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से News18Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे… और पढ़ें

homelifestyle

ईरानी चाय को भूल जाइए..हैदराबाद में तंदूर चाय का जलवा, हर चुस्की में नया स्वाद

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *