आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और धूप की कमी के कारण, विटामिन-D की कमी एक आम समस्या बन गई है, जिसे दूर करने के लिए डॉक्टर सप्लीमेंट्स लेने की सलाह देते हैं. अगर आप भी विटामिन डी सप्लीमेंट्स लेते हैं तो कुछ दवाओं को साथ लेने से बचना चाहिए. ऐसा करने से सेहत गलत प्रभाव पड़ सकता है. अब सवाल है कि विटामिन-D सप्लीमेंट्स के साथ कौन सी दवाएं नहीं लेना चाहिए? इस बारे में News18 को बता रहे हैं अल्केमिस्ट अस्पताल पंचकुला के कंसल्टेंट फिजिशियन डॉ. सुनीत कुमार वर्मा-
वेट लॉस मेडिसिन: एक्सपर्ट के मुताबिक, विटामिन डी के लिए सप्लीमेंट्स लेते हैं तो वजन घटाने वाली दवाएं लेने से बचें. दरअसल, ये दवाएं शरीर में फैट को जमने से रोकती हैं, लेकिन इसके कारण विटामिन-D जैसे जरूरी पोषक तत्व भी शरीर में ठीक से अब्जॉर्ब नहीं हो पाते हैं. ऐसा होने से सप्लीमेंट्स का असर बेहद कम हो सकता है.
हाई ब्लड प्रेशर की दवाएं: कुछ ब्लड प्रेशर की दवाओं के साथ विटामिन-D सप्लीमेंट्स लेने से शरीर में कैल्शियम का स्तर बढ़ सकता है. कैल्शियम का बढ़ा हुआ स्तर दिल और किडनी के लिए हानिकारक हो सकता है.
कोलेस्ट्रॉल की दवाएं: स्टेटिन जैसी कोलेस्ट्रॉल कम करने वाली दवाएं विटामिन-D के साथ ली जाएं, तो इन दवाओं का असर कम हो सकता है. इसलिए, इन्हें साथ में लेने से बचना चाहिए.
डिजॉक्सिन: यह एक खास तरह की दवा है जो दिल के मरीजों को दी जाती है. विटामिन-D सप्लीमेंट्स के साथ इसे लेने पर दिल की धड़कन में खतरनाक बदलाव हो सकते हैं, जो जानलेवा भी साबित हो सकता है.