Last Updated:
Rewa Best Tourist Places: मध्यप्रदेश के रीवा में स्थित बरदहा घाटी विंध्य की सबसे खतरनाक घाटी मानी जाती है. यहां 32 घुमावदार मोड़, सांप जैसी सड़कें, घना जंगल और बरदहानाथ धाम मंदिर पर्यटकों को रोमांच और खूबसूरती …और पढ़ें
रीवा जिला ऐतिहासिक धरोहर और प्राकृतिक सुंदरता के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है. यहां की छुहिया घाटी, मोहनिया घाटी, सुहागी घाटी और ड्रमंडगंज घाटी भी मशहूर हैं, लेकिन बरदहा घाटी का रोमांच सबसे अलग है.
बरदहा धाम के पुजारी कृष्ण कुमार अग्निहोत्री बताते हैं कि इस घाटी के आसपास घना जंगल है, जहां मोर और कई बार बाघ जैसे वन्य जीव भी नजर आते हैं. पहले यह घाटी डकैतों का गढ़ मानी जाती थी, लेकिन अब मंदिर की वजह से यहां हर वक्त रौनक रहती है. श्रद्धालु वाहन से गुजरते हुए भी मंदिर को प्रणाम करना नहीं भूलते.
बरदहा घाटी के नाम के पीछे भी दिलचस्प कहानी है. पहले यहां सड़कें नहीं थीं और केवल बैलगाड़ियां ही गुजर पाती थीं. घुमावदार रास्तों की वजह से बैलों के पैरों की लीक ही रास्ता बनाती थी. चूंकि बैल को ‘बरदा’ कहा जाता है, इसलिए इस घाटी का नाम पड़ा बरदहा घाटी.
.