कंबल को साफ करने में अपनाएं ये 4 तरीका, बिना साबुन-पानी गंदगी हो जाएगी बाहर

Last Updated:

Tips & Tricks: बेकिंग सोडा, Phenyl की गोलियां, एसेंशियल ऑयल और फैब्रिक फ्रेशनर से बिना धोए कंबल को ताजा और साफ रखा जा सकता है.. इसके अलावा धूप में सुखाने से भी यह साफ हो जाती है.

अब भारी कंबल धोने की झंझट खत्म <br>

दिल्ली: सर्दियां शुरू होते ही मोटे कंबल निकल आते हैं, लेकिन कुछ ही दिनों में उन पर धूल, बदबू और गंदगी जमने लगती है. ऐसे में हर बार भारी कंबल धोना किसी टास्क से कम नहीं लगता है. कंबल वॉशिंग मशीन में फिट भी नहीं होते हैं. हाथ से धोना मुश्किल, और ड्राई क्लीन हर बार करवाना खर्चीला पड़ जाता है. अगर आप भी इस झंझट से परेशान हैं, तो अब चिंता छोड़िए. कुछ आसान घरेलू ट्रिक्स की मदद से आप बिना धोए अपने कंबल को एकदम ताजा और साफ बना सकते हैं. आइए जानें कैसे आप भी बिना पैसे खर्च किए अपने और मेहनत के कर सकते है, धूल भरे मोटे कंबल साफ हो जाएंगे.

बेकिंग सोडा का जादू

बेकिंग सोडा खाने में ही नहीं, कंबल की बदबू और धूल मिटाने में भी बेहद असरदार हैं. इसके लिए आधा कप बेकिंग सोडा को कंबल पर छिड़कें और 20 मिनट तक छोड़ दें. फिर एक साफ ब्रश या वैक्यूम क्लीनर से झाड़ लें. कंबल एकदम फ्रेश और साफ लगने लगेगा.

धूप में सुखाएं

कई बार कंबल को धोने से बेहतर होता है, उसे धूप में रखना. हफ्ते में एक बार कंबल को 2–3 घंटे धूप में फैला दें. इससे नमी और बदबू दोनों दूर हो जाती हैं, और कंबल में प्राकृतिक ताजगी आ जाती है. कंबल में धूप लगने से इसकी बदबू और नमी निकल जाती है. एक बार धूप लग जाएगी, तो आप इसे डंडे से झाड़ कर साफ कर सकते हैं.

Phenyl की गोलियां और एसेंशियल ऑयल

खुशबूदार चीज बदबू को दूर भगाने में बहुत मदद करती है. इसलिए अगर आप चाहे तो अपने कंबल में Phenyl की गोलियां या फिर एसेंशियल ऑयल को spray कर सकते हैं. Phenyl की गोली को आप किसी कपड़े में बांध कर रख देंगे तो रजाई या कंबल में smell बिल्कुल भी नहीं आती है.

फैब्रिक फ्रेशनर से बढ़ाएं खुशबू

अगर कंबल साफ है, लेकिन उसमें हल्की सी बदबू रह गई है, तो फैब्रिक फ्रेशनर का इस्तेमाल करें. मार्केट में मिलने वाला या घर पर बना स्प्रे जिसमें गुलाब जल, थोड़ा सिरका और पानी मिलाकर छिड़कें, तो आपका कंबल फिर से बिल्कुल नया लगने लगेगा, लेकिन अगर आप बाजार वाला फैब्रिक फ्रेशनर खरीद रहे हैं, तो वह भी ज्यादा महंगा नहीं आता है. आपको असानी से मिल जाएगा.

Brijendra Pratap Singh

बृजेंद्र प्रताप सिंह डिजिटल-टीवी मीडिया में लगभग 4 सालों से सक्रिय हैं. मेट्रो न्यूज 24 टीवी चैनल मुंबई, ईटीवी भारत डेस्क, दैनिक भास्कर डिजिटल डेस्क के अनुभव के साथ संप्रति News.in में सीनियर कंटेंट राइटर हैं. …और पढ़ें

बृजेंद्र प्रताप सिंह डिजिटल-टीवी मीडिया में लगभग 4 सालों से सक्रिय हैं. मेट्रो न्यूज 24 टीवी चैनल मुंबई, ईटीवी भारत डेस्क, दैनिक भास्कर डिजिटल डेस्क के अनुभव के साथ संप्रति News.in में सीनियर कंटेंट राइटर हैं. … और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

कंबल को साफ करने में अपनाएं ये 4 तरीका, बिना साबुन-पानी गंदगी हो जाएगी बाहर

.

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *