Last Updated:
Clothe Washing Tips: बरसात के मौसम में कपड़े सूखने के बाद भी कई बार बदबू रह जाती है. ऐसे मे हम कुछ देशी टिप्स को फॉलो कर इसे भगा सकते हैं.
बरसात का मौसम हरियाली और सुकून लेकर आता है, लेकिन इस दौरान कई परेशानियां भी बढ़ जाती हैं. इनमें सबसे आम समस्या है कपड़ों का देर से सूखना और उनमें आने वाली अजीब सी बदबू. लगातार नमी और कम धूप के कारण कपड़े पूरी तरह सूख नहीं पाते, जिससे उनमें फंगस और बैक्टीरिया पनपने लगते हैं. हालांकि, इस बदबू से छुटकारा पाना मुश्किल नहीं है.

बिलासपुर के विवेक माथुर ने इस समस्या के समाधान के लिए 3 आसान और सस्ते घरेलू नुस्खे बताए हैं, जो सिर्फ 5 मिनट में ही कपड़ों की बदबू को दूर कर देंगे. खास बात यह है कि ये तरीके वॉशिंग मशीन में भी आसानी से अपनाए जा सकते हैं, जिससे आपका समय और मेहनत दोनों बचेंगे.

पहला तरीका है नींबू के रस का इस्तेमाल. कपड़े धोने के बाद एक बाल्टी पानी में एक चम्मच नींबू का रस डालें और उसमें कपड़े खंगालकर सुखा लें. नींबू एक प्राकृतिक डिओडोरेंट की तरह काम करता है और बदबू को तुरंत खत्म करता है। अगर नींबू का रस न हो तो आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

बेकिंग सोडा को एक बाल्टी पानी में डालकर कपड़ों को खंगालें और फिर सुखाएं. यह न केवल बदबू को बेअसर करता है बल्कि कपड़ों को मुलायम भी बनाता है. इसके अलावा, सफेद सिरका (वाइट विनेगर) भी एक बेहतरीन विकल्प है. एक बाल्टी पानी में एक चम्मच सिरका डालने से कपड़ों में फंगस और बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं, जिससे बदबू आने की संभावना नहीं रहती.

अगर आप इन तरीकों को वॉशिंग मशीन में अपनाना चाहते हैं, तो ऊपर बताई गई तीनों चीजों में से किसी एक को चुन लें. मशीन में कपड़े धोते समय आखिरी राउंड में एक चम्मच नींबू का रस, एक कप बेकिंग सोडा या आधा कप सफेद सिरका डालें. यह नुस्खा कपड़ों को ताजगीभरा और खुशबूदार बना देगा, चाहे मौसम कितना भी नमी वाला क्यों न हो.
.