Floor Cleaning Hack: नाले और बालकनी में जम गई हरी काई? इस जबरदस्‍त देसी उपाय से 2 मिनट में चमकाएं फर्श

Quick Tips To Remove Mold From Bathroom: बरसात का मौसम आते ही घर में नमी बढ़ जाती है. बाथरूम और बालकनी की फर्श पर हरी काई जमना आम बात हो जाती है. शुरू-शुरू में इसे लोग नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन धीरे-धीरे ये ना सिर्फ देखने में गंदा लगता है, बल्कि फिसलन और बैक्टीरिया का खतरा भी बढ़ा देता है. कई बार तो लोग फिसलकर चोट भी खा जाते हैं. इसलिए इसे हल्के में लेना बिलकुल भी ठीक नहीं है. अब बात करते हैं सस्ते और असरदार उपाय की. हां, हम बात कर रहे हैं देसी नुस्खे की, जो महंगे रासायनिक क्लीनर से कहीं ज्यादा काम के हैं.

जरूरी सामग्री-
सफेद सिरका – 1 कप
बेकिंग सोडा – 2-3 बड़े चम्मच
ब्रश या टूथब्रश
गर्म पानी

कैसे करें सफाई-
सबसे पहले सिरके और बेकिंग सोडा का मिश्रण तैयार करें. इसे सीधे काई वाली सतह पर छिड़क दें और 5 मिनट के लिए छोड़ दें. सिरके की अम्लीय शक्ति और बेकिंग सोडा का हल्का स्क्रबिंग पावर मिलकर काई और गंदगी को जमीन से अलग कर देते हैं.

फिर हल्के हाथ से ब्रश की मदद से रगड़ें. बस, दो मिनट में ही आप देखेंगे कि फर्श चमकने लगा है. इस पूरे काम में गर्म पानी का इस्तेमाल करना बिल्कुल मत भूलिए. यह सिर्फ गंदगी साफ नहीं करता, बल्कि बैक्टीरिया और कीटाणुओं को भी खत्म करता है. गर्म पानी के बाद फर्श को पोंछ कर सुखा दें, ताकि दोबारा नमी जमने न पाए.

असल में, बाथरूम में काई जमने की वजह नमी, साबुन के अवशेष और खराब वेंटिलेशन है. यही हरे-काले धब्बे टाइल्स को गंदा और फिसलन बढ़ाने वाला बना देते हैं. रासायनिक क्लीनर महंगे हैं और हाथों के लिए भी हानिकारक. वहीं देसी उपाय सस्ते, सुरक्षित और घर में आसानी से उपलब्ध हैं.

एक और बात, जब आप ये सफाई कर रहे हों, तो हाथ में ग्लव्स पहनना मत भूलिए. सिरके और बेकिंग सोडा का मिश्रण हाथों की त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है. और हफ्ते में कम से कम एक बार इस प्रक्रिया को अपनाएं, ताकि काई फिर से जमने न पाए.

इन बातों का रखें ख्‍याल–

बाथरूम और बालकनी में वेंटिलेशन बढ़ाएं. खिड़कियां खोलें, एग्जॉस्ट फैन चलाएं और पानी जमी जगहों को समय-समय पर साफ करते रहें. छोटे-छोटे कदम, जैसे टूथब्रश से कोनों की सफाई और फर्श को तिरछा करके पानी निकालना, काफी असर डालते हैं.

तो अब बरसात में हरी काई और फफूंदी देखकर परेशान होने की जरूरत नहीं. सिरका, बेकिंग सोडा और ब्रश की मदद से आप सिर्फ दो मिनट में फर्श को चमकदार और साफ कर सकते हैं. इससे न केवल आपका घर सुंदर दिखेगा, बल्कि फिसलन और बैक्टीरिया का खतरा भी कम होगा. बस थोड़ी सावधानी और नियमित सफाई, और आपका बाथरूम हमेशा सुरक्षित और चमकदार रहेगा.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *