पुर्तगाल जा रही थी फ्लाइट, तभी कॉकपिट में घुसने लगा शख्‍स, 35000 फीट पर हड़कंप

Last Updated:

Passenger Breaks Into Cockpit: इजी जेट की लियोन से पोर्टो जा रही फ्लाइट में एक पुर्तगाली यात्री कॉकपिट में घुसने की कोशिश करने गया. यह यात्री मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है. उसकी इस हरकत की वजह से प्‍लेन क…और पढ़ें

पुर्तगाल जा रही थी फ्लाइट, तभी कॉकपिट में घुसने लगा शख्‍स, 35000 फीट पर हड़कंपमामले की जांच जारी है. (File Photo)
नई दिल्‍ली. फ्रांस के लियोन से पुर्तगाल जा रही इजी जेट की फ्लाइट को पिछले सोमवार देर रात लियोन हवाई अड्डे पर वापस लौटना पड़ा. ऐसा इस‍िलिए हुआ क्‍योंकि एक यात्री जबरन कॉकपिट में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था. बताया जा रहा है कि इस शख्‍स की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. उड़ान भरते समय पैदा हुई इस परिस्थिति ने हर किसी को हैरान कर दिया. जैसे-तैसे अन्य यात्रियों ने उसे काबू में लिया और पकड़ के रखा.

प्‍लेन के लौटते ही हुई गिरफ्तारी
जैसे ही विमान लियोन लौटकर आया, पुलिस ने उसे हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया और फ्लाइट को पोर्टो के लिए आगे रवाना करने की अनुमति दी. पुलिस के बयान में यह भी बताया कि 26 वर्षीय इस व्यक्ति का मेडिकल परीक्षण किया गया, जिसमें पता चला कि उसे एयरसिकनेस और मानसिक भ्रम यानी delirium की परेशानी है. इसके बाद उसे पास ही एक फ्रेंच अस्पताल में भर्ती कराया गया ताकि उसकी देखभाल की जा सके. यह युवक मूल रूप से पुर्तगाल का रहने वाला है.

प्रोटोकॉल रिव्‍यू की जरूरत
यह घटना एयरलाइन सिक्‍योरिटी सिस्‍टम की समीक्षा पर सवाल खड़े करता है. सामान्यतः, किसी भी ऐसी अप्रत्याशित स्थिति में कॉकपिट की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बेहद कठोर प्रोटोकॉल होते हैं लेकिन यात्रियों का हस्तक्षेप और फ्लाइट को रद्द करना यह दर्शाता है कि असामान्य परिस्थितियों में तत्काल और मजबूत प्रतिक्रिया जरूरी है.

भविष्‍य में रहना होगा सतर्क
इजी जेट का तुरंत एक्‍शन लेना. फिर यात्री पर नियंत्रित करना, विमान को लियोन वापस लाना और तुरंत पुलिस सहयोग लेना यह सब इस बात का प्रमाण है कि गड़बड़ी की स्थिति से निपटने में सतर्कता कितनी महत्वपूर्ण है. इजी जेट फ्लाइट का यह घटनाक्रम स्पष्ट करता है कि आधुनिक हवाई यात्रा में सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य की जटिलताओं दोनों का साथ-साथ ख्याल रखना कितना आवश्यक है.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

homeworld

पुर्तगाल जा रही थी फ्लाइट, तभी कॉकपिट में घुसने लगा शख्‍स, 35000 फीट पर हड़कंप

.

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *