Last Updated:
अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया फ्लाइट की घटना की याद आज भी हर भारतीय के जेहन में ताजा है. उड़ान भरते ही तेल सप्लाई नहीं होने की वजह फ्लाइट एक मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से टकरा गया था. इस घटना में कुल 260 लोगों…और पढ़ें

Flight Accident: अहमदाबाद जैसी एक घटना होते होते बची. ग्रीक आईलैंड के कोर्फू से डसेलडोर्फ के लिए जा रही कॉन्डोर एयरलाइंस के बोइंग 757-300 के इंजन में आग गई. फ्लाइट संख्या DE3665 उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद फेल हो गया और इंजन में आग लग गई. इसकी वजह से फ्लाइट हवा में झूलने लगी. फ्लाइट में 273 यात्रियों और चालक दल के 8 क्रू-मेंबर सवार थे. फ्लाइट में खराबी की वजह लोगों की सांसे अटक गई. इस फ्लाइट का नजारा कुछ ऐसा ही था, जो 12 जून के एयर इंडिया के बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर की याद दिला रहा था. हवा में झूलते विमान को देखकर किसी को नहीं लग रहा था कि 281 सवारियों की जान बच पाएगी. हालांकि, किसी तरह इस दुर्घटना टल गई और किसी भी प्रकार के जानमाल का खतरा नहीं हुआ.
पायलटों की प्रतिक्रिया
जैसे ही फ्लाइट के इंजन में आग लगी, पायल ने समझदारी दियाई. वह सबसे पहले खराब इंजन को बंद किया, फिर कोर्फू बंदरगाह के ऊपर से उड़ान भरता रहा, और कोर्फू एयरपोरिट को रेड अलर्ट पर रहने के लिए मैसेज भेजा. इमरजेंसी प्रोटोकॉल सक्रिय कर दिए गए. हालांकि, फ्लाइट को एक इंजन पर सुरक्षित उड़ाने का फैसला लिया गया. जब विमान 8,000 फीट की ऊंचाई तक पहुंच गया तो इसे इटली की ओर मोड़ दिया गया. डसेलडोर्फ की उड़ान रद्द कर दी गई और विमान बिना किसी दुर्घटना के ब्रिंडिसी हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतारा गया.
View this post on Instagram
.