नदी में फंसे व्यक्ति का रेस्क्यू करती टीम।
सागर जिले के रहली में शनिवार शाम सुनार नदी में अचानक उफान आ गया। इसी दौरान टापू पर बैठकर मछली पकड़ रहा हल्ले भाई आदिवासी, निवासी बेदवारा, पानी के बीच फंस गया। घाट पर मौजूद लोगों ने युवक को टापू पर फंसा देखा तो तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी।
.
शनिवार को सागर जिले के कई हिस्सों में बारिश होती रही। ऊपरी क्षेत्रों में बारिश होने से सुनार नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ता गया। नदी में बहाव बढ़ने के बावजूद हल्ले भाई मछली पकड़ने में व्यस्त था और पानी से घिरकर टापू पर फंस गया।
नदी में फंसे व्यक्ति को सुरक्षित बाहर लाती एसडीआरएफ की टीम।
तहसीलदार, थाना प्रभारी और SDERF ने किया रेस्क्यू मौके पर तहसीलदार और रहली थाना प्रभारी पहुंचीं और SDRF टीम को सागर से बुलाया गया। टीम ने नदी के बढ़ते जलस्तर के बीच सावधानीपूर्वक रेस्क्यू कर युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
अंधेरे से पहले दिखा तो बची जान गनीमत रही कि अंधेरा होने से पहले घाट पर मौजूद लोगों ने युवक को देख लिया और समय रहते सूचना दी। वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी। SDRF की त्वरित कार्रवाई से युवक की जान बच गई।
.