शरीर के लिए वरदान से कम नहीं मेथी, पाचन तंत्र करे दुरुस्त, दिल की सेहत भी बनाएगी बेहतर, जानें 5 बड़े फायदे

Last Updated:

Surprising Benefits of Methi: मेथी में औषधीय गुणों का भंडार होता है और इसका नियमित रूप से सेवन करना शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होता है. मेथा डायबिटीज, मोटापा, कब्ज और कोलेस्ट्रॉल जैसी समस्याओं से राहत दिला सकती …और पढ़ें

शरीर के लिए वरदान से कम नहीं मेथी, पाचन तंत्र करे दुरुस्त, जानें 5 बड़े फायदेमेथी खाने से पेट की सेहत में सुधार आ सकता है.
Methi Khane Ke Fayde: सेहत को चकाचक रखने के लिए मेथी (methi) का सेवन जरूर करना चाहिए. मेथी में पोषक तत्वों का भंडार होता है. हरी मेथी हो या इसके बीज हों, दोनों का सेवन फायदेमंद होता है. मेथी के बीजों में घुलनशील फाइबर होता है, जो पेट की समस्याओं से लेकर ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में बहुत असरदार माना जाता है. कई रिसर्च में रोज खाली पेट मेथी का पानी पीना स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी बताया गया है. मेथी का इस्तेमाल कई तरीकों से किया जा सकता है और सेहत को बेहतर बनाया जा सकता है. मेथी को आयुर्वेद में औषधीय गुणों से भरपूर बताया गया है और कई लाभों का वर्णन किया गया है.

हेल्थलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक मेथी का सेवन गैस, कब्ज और अपच जैसी समस्याओं में राहत देता है. इसमें प्राकृतिक फाइबर की मात्रा अधिक होती है, जो आंतों की सफाई में मदद करता है. मेथी के बीज का पाउडर या भिगोया हुआ पानी पेट की जलन और एसिडिटी को कम करता है. आयुर्वेद में इसे एक प्राकृतिक पाचन सुधारक माना गया है. मेथी का नियमित सेवन शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल (LDL) के स्तर को कम करने में मदद करता है. इसमें मौजूद सैपोनिन्स शरीर से अतिरिक्त कोलेस्ट्रॉल को बाहर निकालने में मदद करते हैं. यह दिल की बीमारियों के खतरे को भी कम करती है और हार्ट हेल्थ को बेहतर बनाती है.
मेथी वजन घटाने में भी कारगर है. इसमें मौजूद फाइबर पेट को देर तक भरा रखने का एहसास देता है, जिससे बार-बार भूख नहीं लगती. इसके अलावा यह मेटाबॉलिज्म को तेज करता है, जिससे शरीर अधिक कैलोरी जलाता है. सुबह खाली पेट मेथी पानी पीने से वजन घटाने की प्रक्रिया को प्राकृतिक तरीके से बढ़ावा मिल सकता है. मेथी में प्रोटीन और निकोटिनिक एसिड पाया जाता है, जो बालों की जड़ों को मजबूत करता है और बालों का झड़ना रोकता है. साथ ही यह स्कैल्प में डैंड्रफ और खुजली की समस्या को भी कम करता है. त्वचा के लिए भी यह फायदेमंद है. इसका पेस्ट चेहरे पर लगाने से मुंहासे और काले धब्बे कम होते हैं.

मेथी महिलाओं के लिए बेहद फायदेमंद है. यह पीरियड्स के दौरान होने वाले दर्द, ऐंठन और मूड स्विंग्स को कम करती है. इसमें मौजूद फाइटोएस्ट्रोजेन्स हार्मोनल संतुलन को बनाए रखते हैं. साथ ही ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली महिलाओं के लिए यह ब्रेस्ट मिल्क बढ़ाने में भी मददगार होती है. मेथी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो शरीर की सूजन और जोड़ों के दर्द को कम करते हैं. मेथी में एंटीऑक्सीडेंट्स की अच्छी मात्रा होती है, जो शरीर की इम्यूनिटी को बढ़ाते हैं. बदलते मौसम में बार-बार सर्दी-जुकाम होने की शिकायत हो तो मेथी को डाइट में शामिल करना फायदेमंद होता है.

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

शरीर के लिए वरदान से कम नहीं मेथी, पाचन तंत्र करे दुरुस्त, जानें 5 बड़े फायदे

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *