टेनिस खिलाड़ी Radhika Yadav मर्डर केस में नया खुलासा, इस बात से नाराज थे पिता

गुरुग्राम की 25 वर्षीय टेनिस प्लेयर राधिका यादव मर्डर केस इन दिनों काफी चर्चा में है। दरअसल, इस मामले में अब एक नया खुलासा हुआ है। दरअसल, राधिका के पिता दीपक यादव सोशल मीडिया पर वायरल राधिका के एक म्यूजिक वीडियो से बेहद नाराज थे जिसके बाद आरोपी पिता ने बेटी से वीडियो इंस्टाग्राम से डिलीट करने को कहा था लेकिन राधिका ने मना कर दिया था। 
स्टेट लेवल की टेनिस प्लेयर राधिका यादव को उनके पिता ने ही गोली मारकर मौत के घर उतार दिया। इस खबर ने सभी को स्तब्ध कर दिया। पुलिस के अनुसार शुरुआती पूछताछ में 49 वर्षीय दीपक यादव ने हत्या की बात कबूल कर ली है। अधिकारियों को उसने बताया कि उसके गांव के लोग उसे बेटी की कमाई पर निर्भर रहने के लिए ताना मारते थे। जिसके बाद दीपक ने बेटी को टेनिस एकेडमी बंद करने के लिए कहा था अब इस केस में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। 
पुलिस सूत्रों के हवाले से एनडीटीवी ने अपनी एक रिपोर्टमें बताया कि दीपक यादव अपनी बेटी द्वारा बनाए गए एक म्यूजिक वीडियो से बहुत ज्यादा गुस्सा थे। ये वीडियो कलाकार INAAM का गाना कारवां था, जिसे प्रोडूस किया था जीशान अहमद ने और एक साल पहले रिलीज हुआ था। इस वीडियो में राधिका भी INAAM  के साथ कई सीन में नजर आईं थी। 
दीपक यादव को बेटी राधिका यादव का म्यूजिक वीडियो पसंद नहीं आया था। उन्होंने बेटी से कहा था कि वीडियो को हटा दे लेकिन बेटी नहीं मानी। इस वीडियो ने पिता पुत्री के बीच तनाव पैदा कर दिया। 
आरोपी पिता ने कबूल किया है कि उसने अपनी बेटी को पीठ में 3 गोलियां मारी जब वह रसोई में खाना बना रही थी। अलग फ्लोर पर रहने वाले दीक के भाई और राधिका के चाचा आवाज सुनकर आए तो देखा कि राधिका फर्श पर पड़ी है और रिवाल्वर साथ वाले ड्राइंग रूम में पड़ी हुई है। उसके चाचा उसे हॉस्पिटल लेकर गए लेकिन डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *