पिता-बेटे ने किसान पर बका-बंदूक से किया हमला, उंगली काटी: खेत में भेड़ों के घुसने से हुआ विवाद; गालियां देने से रोका तो की मारपीट – Shivpuri News

पीड़ित छविराम बघेल (40) का इलाज जारी; दूसरे किसान ने बीच-बचाव कर पीड़ित को बचाया।

शिवपुरी के श्यामपुर गांव में धान के खेत से भेड़ भगाने के कारण पिता-बेटे ने किसान पर बका और बंदूक से हमला कर दिया। घटना नरवर थाना क्षेत्र में रविवार शाम करीब 5 बजे की है।

.

पीड़ित छविराम बघेल (40) ने पुलिस को बताया कि शाम को वो अपने खेत में काम कर रहा था। तभी गांव के सुरेश बघेल की भेड़ें उसके धान के खेत में घुस गईं। उसने भेड़ें भगाकर सुरेश से कहा कि जानवर खेत में न छोड़े।

दूसरे किसान ने बीच-बचाव कर पीड़ित को बचाया इस पर सुरेश और उसका बेटा नवल सिंह गुस्सा हो गए और गालियां देने लगे। मना करने पर सुरेश ने बका से वार कर छविराम के बाएं हाथ की बीच की उंगली काट दी। इससे खून की धार बहने लगी। इसके बाद नवल सिंह ने बंदूक के बट से छाती और कंधे पर वार कर दिया। मौके पर मौजूद रामअवतार बघेल ने किसी तरह बीच-बचाव कर पीड़ित की जान बचाई।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की हमले के बाद आरोपियों ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी। छविराम का कहना है कि पहले बंदूक के बट से पीटा गया और फिर बका से हमला किया गया। पुलिस ने सुरेश और नवल सिंह बघेल के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *