किसी भी त्योहार, फंक्शन और पार्टी के मौके पर हम सभी इंडियन और वेस्टर्न ड्रेस के साथ हैवी इंयररिंग्स कैरी करते हैं। जिससे हमारा लुक काफी इंप्रेसिव नजर आता है। खासकर लड़कियां बड़े इवेंट पर बिग इयररिंग्स कैरी करना पसंद करती हैं। ऐसा करने से आउटफिट का लुक अधिक निखरकर आता है। खासकर एथनिक आउटफिट के साथ हैवी झुमकों का काफी चलन है। यह देखने में क्लासी लगता है। वहीं हैवी इयररिंग्स हमारी खूबसूरती में भी चार चांद लगा देते हैं।
लेकिन हैवी इयररिंग्स कुछ देर पहनने के बाद कानों में दर्द, खिंचाव और कान के पकने की समस्या होने लगती है। अगर यह समस्या आपके साथ भी होती है, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ घरेलू उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं। इन उपायों को आजमाने से आप कान के पकने और दर्द जैसी समस्या से राहत पा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Beauty Tips: रेड कलर की साड़ी के साथ ट्राई करें ये लिपस्टिक शेड, मिलेगा ग्लैमरस लुक
पैट्रोलियम जेली
भारी इयररिंग्स पहनने के बाद कान पक जाते हैं और दर्द करने लगते हैं। ऐसे में आप हैवी इयररिंग्स पहनने से पहले कानों में पैट्रोलियम जैली लगाएं। इसके बाद झुमके पहनें। इससे आपके कानों को किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
नीम का पेस्ट
अगर हैवी झुमके पहनने के बाद आपके कान भी पक जाते हैं, तो झुमके उतारने के बाद कानों के एयरलोबस पर नीम की पत्ती का पेस्ट लगाना चाहिए। रातभर इस पेस्ट को लगा रहने दें। क्योंकि नीम में एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं। इसलिए यह पके हुए कानों को जल्दी ठीक करेगा और आपको दर्द में भी राहत मिलेगी।
हल्दी और तेल
बता दें कि हल्दी और सरसों के तेल में एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं। इसलिए हैवी झुमके पहनने के बाद हल्दी और सरसों का तेल मिक्स करके कानों में लगाएं। इस नुस्खे से कानों में किसी भी तरह का दर्द, इंफेक्शन नहीं होगा और आपके कान भी नहीं पकेंगे।
गर्म पानी में नमक
अगर आपके कान भी हैवी झुमके पहनने के बाद पक जाते हैं, तो आप गर्म पानी में नमक डालकर कॉटन की मदद से इसको अपने कानों पर लगा सकती हैं। इससे कानों के पकने और दर्द होने का डर नहीं रहेगा।
.