खाद के लिए सुबह से लाइन में लगे किसान भिड़े: रायसेन के बाड़ी में गोदाम पर धक्का-मुक्की, पुलिस ने संभाली स्थिति – Raisen News

रायसेन जिले के बाड़ी स्थित डबल लॉक गोदाम पर डीएपी खाद लेने के लिए लाइन में लगे किसान आपस में भिड़ गए। घटना मंगलवार को हुई, जहां 300 से अधिक किसान खाद के लिए कतार में खड़े थे। मौके पर मौजूद पुलिस ने बीच-बचाव किया और स्थिति को संभाला।

.

किसानों के बीच बहस खाद की पर्ची पहले लेने को लेकर शुरू हुई, जो जल्द ही धक्का-मुक्की में बदल गई। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने हस्तक्षेप कर किसानों को शांत कराया और उन्हें समझाया।

इन दिनों जिले में बोवनी का कार्य तेजी से चल रहा है, जिसके कारण डीएपी खाद की मांग बढ़ गई है। किसान खाद गोदामों और समितियों पर पहुंच रहे हैं। वर्तमान में, किसानों को एक आधार कार्ड पर 10 बोरी खाद वितरित की जा रही है।

अधिकारी बोले- किसानों का भार बढ़ गया था जिला विपणन अधिकारी कल्याण सिंह ठाकुर ने बताया कि वे स्वयं बाड़ी के डबल लॉक गोदाम पर खाद वितरण का जायजा लेने पहुंचे थे। कुछ किसानों के बीच बहस हुई थी। सोसाइटी के डिफाल्टर होने के कारण डबल लॉक गोदाम पर किसानों का भार बढ़ गया है। बाड़ी डबल लॉक गोदाम पर 125 टन डीएपी प्राप्त हुआ था और 50 टन और आने वाला है।

ठाकुर ने आगे बताया कि मार्केटिंग सोसायटी को 50 टन खाद दिया गया है, जिसका वितरण गुरुवार को होगा। इस सप्ताह जिले को कुल 2800 मीट्रिक टन डीएपी और एनपीके प्राप्त हो रहा है, जो पर्याप्त है। मंगलवार को बाड़ी में 235 किसानों को खाद का वितरण किया जा चुका है। किसानों की मांग के अनुसार खाद उपलब्ध कराई जा रही है, और अधिक उपलब्धता होने पर 20 बोरी तक खाद दी जाती है।

देखिए तस्वीरें…

.

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *