रीवा में ट्रैक्टर पलटा: खेत में जुताई के दौरान हादसा, नीचे दबने से किसान की मौत – Rewa News

कीचड़ में ट्रैक्टर बूरी तरह फंस गया था

रीवा में खेत में जुताई के दौरान कीचड़ में फंसे ट्रैक्टर को निकालते समय बड़ा हादसा हो गया। जहां ट्रैक्टर अचानक पलट गया। जिससे ट्रैक्टर चला रहा किसान हादसे की चपेट में आ गया। ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना बुधवार दोपहर की है।

.

ट्रैक्टर के नीचे दबने से किसान की मौत

हादसा जवा थाना के नगमा गांव का है। घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक मृतक राधेश्याम चर्मकार उम्र 26 साल गांव में खेत की जुताई कर रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर कीचड़ में फंस गया तो ग्रामीण उसे निकालने का प्रयास करने लगे। अचानक ट्रैक्टर का अगला हिस्सा उठ गया और ट्रैक्टर खेत में पलट गया। जिससे चालक ट्रैक्टर के नीचे ही दब गया और उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने सावधानी बरतने की अपील की

सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उसे बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। वहीं पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है। जवा थाना प्रभारी कमलेश साहू ने बताया कि ट्रैक्टर से खेत की जुताई करते वक्त यह हादसा हुआ है। पुलिस ने मर्ग कायम किया है। साथ ही किसानों से सावधानी रखने की अपील की है।

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *