मक्का पर ‘फॉल आर्मी’ का हमला, हजारों एकड़ पर संकट, एक्सपर्ट ने बताया उपाय

खंडवा. मध्य प्रदेश के निमाड़ अंचल में इस बार मक्के की फसल पर गंभीर संकट मंडरा रहा है. किसानों ने उम्मीद के साथ बड़े स्तर पर मक्का की बुवाई की थी लेकिन अब फसल पर फॉल आर्मी वर्म सहित अन्य बीमारियों ने हमला कर दिया है. परिणामस्वरूप, हजारों एकड़ में खड़ी फसल बर्बादी की कगार पर पहुंच गई है और किसान बेहद परेशान हैं. कृषि जानकार नवनीत रेवापाटी लोकल 18 को बताते हैं कि फॉल आर्मी वर्म एक प्रकार की इल्ली है, जो झुंड में हमला करती है और बहुत तेजी से फसल को चट कर जाती है. यह खासकर मक्का की फसल को अपना निशाना बनाती है. विशेषज्ञों के अनुसार, यह कीट रात के समय ज्यादा सक्रिय होता है और पत्तियों से लेकर मक्के के दाने तक सब कुछ बर्बाद कर देता है. यह कीट पौधों के कोमल हिस्सों में अंडे देता है, जो कुछ ही दिनों में नष्टकारी इल्ली में बदल जाते हैं.

वर्तमान मौसम परिस्थितियों में अधिक गर्मी और उमस है. यह मौसम इस कीट के फैलाव को बढ़ावा देता है. इस वर्ष बारिश की अनियमितता और तापमान में उतार-चढ़ाव ने मक्का की फसल को पहले ही कमजोर कर दिया था, जिसका फायदा इन कीटों ने उठा लिया. नवनीत रेवापाटी बताते हैं कि इस बार निमाड़ के किसानों ने बड़ी उम्मीदों से मक्का लगाया था. लागत भी अधिक आई और मजदूरी भी लेकिन अब खेतों में फैलते इस कीट ने चिंता बढ़ा दी है. कई जगहों पर इल्ली ने पूरी-पूरी कतारें साफ कर दी हैं, जिससे उपज में भारी गिरावट की आशंका है.

1. इमामेक्टिन बेंजोएट+थायोमेथॉक्सम का कॉम्बिनेशन- यह कीट को नियंत्रण करने में अत्यधिक प्रभावी है.

2. क्लोरैंट्रानिलीप्रोल 18.5%- 60 मिली प्रति एकड़ के हिसाब से छिड़काव करें.

3. इमामेक्टिन बेंजोएट 1.9%- यह भी एक कारगर विकल्प है.

4. क्लोरोपायरीफॉस 20%- कीट नियंत्रण में सहायक है.

विशेषज्ञ की सलाह
विशेषज्ञ यह भी सलाह देते हैं कि इन रसायनों का छिड़काव तभी करें, जब फसल की ऊंचाई ज्यादा न हो. यदि फसल बड़ी हो गई हो, तो पूर्ण सुरक्षा किट पहनकर ही छिड़काव करें. छिड़काव के दौरान शरीर को ढकना जरूरी है ताकि कोई स्वास्थ्य जोखिम न हो. किसानों को सलाह दी जा रही है कि वे फसल की नियमित निगरानी करें. सुबह और शाम फसल के पत्तों और केंद्र में कीट के अंडों या इल्ली की उपस्थिति देखें. यदि समय पर कीट नजर आएं, तो तुरंत विशेषज्ञ से संपर्क कर रसायनों का छिड़काव करें.

सरकार से अपेक्षा
किसान संगठनों की मांग है कि कृषि विभाग गांव-गांव जाकर किसानों को प्रशिक्षित करें और उन्हें अनुदान पर कीटनाशक उपलब्ध कराए. साथ ही जिन किसानों की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है, उनके लिए मुआवजे की भी व्यवस्था की जाए. बहरहाल फसल की रक्षा अब केवल कीटनाशकों पर ही नहीं बल्कि किसान की जागरूकता और तत्परता पर भी निर्भर करती है. यदि समय पर उचित उपाय किए गए, तो इस आपदा को टाला जा सकता है लेकिन लापरवाही की कीमत पूरे सीजन की मेहनत को खोकर चुकानी पड़ सकती है.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *