Last Updated:
Salmon Fish Sperm Treatment: सैल्मन फिश स्पर्म ट्रीटमेंट पर डॉ.गौरांग कृष्ण का कहना था कि यह एक अनोखा स्किन केयर ट्रीटमेंट है. जिसमें सैल्मन फिश के स्पर्म से निकाले गए प्रोटीन और न्यूट्रिएंट्स का इस्तेमाल किया जाता है.
दिल्ली: इस वक्त जिस तरह से पूरे देश में और दुनिया भर में एंटी एजिंग ट्रीटमेंट चल रहे हैं. उसे देखते हुए कई लोग इस वक्त कई ट्रीटमेंट्स को लेकर काफी ज्यादा कंफ्यूज हो चुके हैं. क्योंकि हर दिन, हर महीने और हर एक साल में कुछ नए एंटी एजिंग ट्रीटमेंट सामने आ रहे हैं. इसी के चलते हुए इस समय एक अनोखा स्किन केयर ट्रीटमेंट सामने आया है, जिसका नाम सैल्मन फिश स्पर्म ट्रीटमेंट है. इस ट्रीटमेंट के बारे में जब हमने देश के जाने-माने डर्मेटोलॉजिस्ट और हेयर प्लांट सर्जन डॉ गौरांग कृष्ण से पूछा तो आए आपको आगे विस्तार से बताते हैं. उन्होंने क्या कुछ कहा.
ऐसे होता है यह ट्रीटमेंट
डॉ गौरांग कृष्ण का कहना था कि यह एक अनोखा स्किन केयर ट्रीटमेंट है. जिसमें सैल्मन फिश के स्पर्म से निकाले गए प्रोटीन और न्यूट्रिएंट्स का इस्तेमाल किया जाता है. इससे स्किन को पोषण मिलता है और यह त्वचा की मरम्मत और नवीनीकरण (rejuvenation) में मदद करता है. इस ट्रीटमेंट को PDRN (Polydeoxyribonucleotide) फेशियल भी कहा जाता है. इसमें असली स्पर्म नहीं, बल्कि उसमें से DNA के खास हिस्सों को प्रोसेस करके निकाले गए पॉलीन्यूक्लियोटाइड्स का इस्तेमाल होता है. ये कंपाउंड स्किन की रिपेयरिंग, कोलेजन प्रोडक्शन और त्वचा की नवीनीकरण प्रक्रिया को एक्टिव करने में मदद करते हैं. सैल्मन स्पर्म से बने पॉलीन्यूक्लियोटाइड्स को अक्सर हायल्यूरोनिक एसिड और पेप्टाइड्स के साथ मिलाया जाता है ताकि त्वचा को ज्यादा हाइड्रेशन और शाइन मिले.
एशियाई देशों में यह ट्रीटमेंट आमतौर पर स्किन में इंजेक्ट किया जाता है, जबकि अमेरिका में यह अधिकतर सीरम या मास्क के रूप में मिलता है. इसे माइक्रोनीडलिंग या लेजर ट्रीटमेंट के साथ दिया जाता है. अच्छे नतीजों के लिए इसे 2-3 बार करवाने की सलाह दी जाती है. वहीं अगर दक्षिण कोरिया, अमेरिका सहित दुनियाभर के सेलिब्रिटीज की बात की जाए तो सभी सेलिब्रिटीज इस वक्त यह ट्रीटमेंट ले चुके हैं. जेनिफर एनिस्टन और किम कार्दशियन जैसी बड़ी सिलेब्रिटीज भी इस वक्त ये ट्रीटमेंट ले चुकी हैं. वहीं अब भारत देश के कई बड़े सेलिब्रिटीज भी अब इस वक्त इस ट्रीटमेंट को ले रहे हैं. जिसमे बॉलीवुड एक्टर, एक्ट्रेस से लेकर कई बड़े इनफ्लुएंसर्स का नाम शामिल है.
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें