Last Updated:
Hanumanji Puja Tips: हनुमानजी की पूजा सभी करते हैं. लेकिन, कुछ ऐसे भक्त भी होते हैं, जो बजरंगबली के प्रति बेहद समर्पित होते हैं. ऐसे में ये पूजा विधि उनको खास लाभ देगी…
ऐसे में हनुमानजी के हर भक्त को ऐसे ही स्वरूप का चित्र घर में लगाना चाहिए. अगर आप भी घर में राम भक्त हनुमानजी की प्रतिमा या छायाचित्र लगा रहे हैं तो वास्तु के अनुसार यह जानना बेहद जरूरी है कि किस स्वरूप की तस्वीर लगाने से क्या परिणाम मिलता है? इस आशय का समाधान उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज ने किया है. उन्होंने बताया कि घर में हनुमानजी की कौनसी तस्वीर लगाना शुभ व कौनसी अशुभ है?
हनुमानजी की तस्वीर घर में लगाने के लिए दक्षिण दिशा शुभ मानी जाती है. खासकर यदि तस्वीर में हनुमान जी दक्षिण दिशा की ओर देख रहे हों. दक्षिण दिशा में हनुमान जी की तस्वीर लगाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. घर में सुख-शांति बनी रहती है.
भूल से भी न लगाएं ये तस्वीर
आचार्य के अनुसार, हनुमानजी जब माता सीता के पास अशोक वाटिका में चूड़ामणि लेकर जाते हैं तब माता सीता उनके लघु रूप को देखकर सोचती हैं कि इतना छोटा बंदर किस प्रकार से उनकी सहायता करेगा. तब हनुमान जी अपने महाविशाल रौद्र रूप में प्रकट होते हैं. हनुमानजी के उस फोटो को घर में नहीं लगाना चाहिए.
ऐसी तस्वीर भी न लगाएं
क्रोधित हनुमान भगवान की मूर्ति या चित्र भी घर में नहीं रखनी चाहिए. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है. साथ ही ऐसी तस्वीर जिसमें बजरंगबली लंका जलाते हुए दिख रहे हों. वास्तु के हिसाब से भी जलते हुए घर या जमीन की तस्वीर नहीं लगाई जानी चाहिए. संजीवनी पर्वत लेकर उड़ते हुए हनुमान भगवान की तस्वीर या मूर्ति भी घर में नहीं रखनी चाहिए. यह अस्थिरता का प्रतीक होता है.
हनुमान जी की कौनसी तस्वीर शुभ
– सबसे ज्यादा शुभ होगा अगर आप घर में राम दरबार में बैठे हुए भगवान हनुमान की तस्वीर या मूर्ति लगाएं. ऐसी मूर्ति डाइनिंग एरिया में या जहां परिवार इकठ्ठा होता है, वहां लगाना बेहतर होता है. इससे परिजनों के बीच प्यार बढ़ता है.
– बच्चे का मन पढ़ाई में लगे, इसके लिए उनके कमरे में लाल लंगोट पहने हुए हनुमानजी की मूर्ति या तस्वीर लगानी चाहिए. साथ ही श्रीराम की सेवा-भक्ति में लीन भगवान हनुमान की तस्वीर या मूर्ति लगाना भी शुभ होता है. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और परिवार की समृद्धि में बढ़ोत्तरी होती है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.