हर ड्रग डीलर बीजेपी से जुड़ा होता है… भोपाल हाई-प्रोफाइल ड्रग केस में सियासत तेज, अरुण यादव के बयान से बवाल

Last Updated:

Bhopal Drug Case: भोपाल ड्रग केस में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. अब पूर्व मंत्री अरुण यादव ने बीजेपी नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जानिए आखिर क्या है केस…

यासीन अहमद विश्वास सारंग सहित कई भाजपा नेताओं का करीबी है.

हाइलाइट्स

  • पूर्व मंत्री अरुण यादव का गंभीर आरोप.
  • पोस्ट किया- हर ड्रग डीलर भाजपा नेताओं से जरूर जुड़ा होता है.
  • दो फोटो भी शेयर किए.

भोपाल. भोपाल का ड्रग रैकेट हर दिन नए-नए खुलासों से और गहराता जा रहा है. अब ये मामला सिर्फ पुलिस और क्राइम तक सीमित नहीं रहा, बल्कि सियासी गलियारों में भी हलचल मचा रहा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने इस पूरे मसले में बीजेपी पर सीधा हमला बोला है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तंज कसते हुए लिखा– हर भाजपा नेता ड्रग से जुड़ा नहीं होता, लेकिन हर ड्रग डीलर भाजपा नेताओं से जरूर जुड़ा होता है.

अरुण यादव ने दो फोटो भी शेयर की. उन्होंने लिखाकरोड़ों की एमडी ड्रग मामले में गिरफ्तार हरीश आंजना, जो जगदीश देवड़ा का करीबी था. यासीन अहमद जिसे ड्रग और ब्लैकमेलिंग में पकड़ा गया वो विश्वास सारंग सहित कई भाजपा नेताओं का करीबी है.

क्या बोले पुलिस कमिश्नर?
इस मामले में पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने कहा कि नशे के खिलाफ तेजी से अभियान चल रहा है. जहां से भी नशे की सूचना मिल रही, वहां तुरंत कार्रवाई हो रही है. इस कांड में अंतिम छोर तक कार्रवाई की जाएगी. यासीन के साथियों की तलाश जारी है. पुलिस के हाथ में प्रारंभिक साक्ष्य लगे हैं.  शारीरिक हिंसा और शोषण के सबूत भी हैं. राजस्थान से ड्रग्स सप्लाई नेटवर्क की कड़ियां सामने आ रही हैं. पूरे मामले में हर एंगल पर पुलिस जांच कर रही हैं.

दुबई में आलीशान जिंदगी जी रहा था आरोपी शावर
ड्रग्स मामले में आरोपी शावर के बारे में बड़ा खुलासा हुआ है कि वह ड्रग्स की कमाई से दुबई में आलीशान जिंदगी जी रहा था. दो फ्लैट खरीद चुका है, और सोशल मीडिया पर लग्जरी लाइफस्टाइल दिखाता है. वह कुछ दिन पहले ही भारत लौटा था.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *