गेहूं के आस-पास भी नहीं भटकेगा घुन, बस अपना लें ये घरेलू उपाय

Last Updated:

Tips and Tricks: बरसात में गेहूं की फसल को कीड़ों से बचाने के लिए किसान कैलाश सिंह ने घरेलू उपाय बताए जैसे नीम की पत्तियां, लाल मिर्च, तुलसी की पत्तियां और लोहे के ड्रम का उपयोग.

जमुई: बरसात के मौसम में अक्सर गेहूं में कीड़े या घुन लग जाते हैं, जिससे पूरी फसल खराब हो जाती है. इसे बचाने के लिए लोग कई तरह के रसायनों का उपयोग करते हैं, लेकिन कुछ घरेलू उपाय अपनाकर भी गेहूं की फसल को सुरक्षित रखा जा सकता है.

गेहूं की फसल की सुरक्षा

बुजुर्ग किसान कैलाश सिंह बताते हैं कि गेहूं में कीड़े लगने की समस्या से निपटने के लिए ग्रामीण इलाकों में पुराने जमाने से कई घरेलू तरीके अपनाए जाते हैं. उनके अनुसार, पहले समय में गेहूं को संभालकर रखने के लिए अनाज की सफाई कर उसे धूप में अच्छे से सुखाया जाता था. पूरी तरह सूखने के बाद ही गेहूं को बोरियों या बांस के बने कोठार में रखा जाता था. बरसात से पहले अनाज को कई दिनों तक तेज धूप में सुखाकर नमी को पूरी तरह निकाल दिया जाता था.

नीम की पत्तियों का करें उपयोग

पुराने जमाने में गेहूं को सुरक्षित रखने के लिए नीम की सूखी पत्तियों का मिलाना सबसे आम तरीका था. नीम की पत्तियों की तेज महक से अनाज लंबे समय तक सुरक्षित रहता था और कीड़े पास नहीं आते थे. इसके अलावा कुछ लोग गेहूं के बीच में सूखी लाल मिर्च या तुलसी की पत्तियां डालते थे, जिससे नमी का असर कम होता था और अनाज खराब नहीं होता था. अनाज रखने की जगह भी बहुत मायने रखती थी, पहले लोग इसे ऊंचाई पर और हवादार जगह में रखते थे. ताकि जमीन की नमी का असर न हो.

लोहे के ड्रम में अनाज सुरक्षित

कैलाश सिंह बताते हैं कि पहले समय में लोहे के ड्रम या मिट्टी के मटके में भी गेहूं रखा जाता था. मटके के ढक्कन को गारा-मिट्टी से सील कर दिया जाता था. ताकि अंदर की हवा बंद हो जाए और कीड़े न लगें. लोग गेहूं के ऊपर मोटी परत राख की डाल देते थे. जो नमी सोख लेती थी और अनाज को लंबे समय तक सुरक्षित रखती थी. कुछ लोग सरसों के तेल में भीगे हुए कपड़े को बोरियों के ऊपर रखते थे. ताकि नमी अंदर न जाए.

homelifestyle

गेहूं के आस-पास भी नहीं भटकेगा घुन, बस अपना लें ये घरेलू उपाय

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *