शादी तय होने के बाद भी अरविंद ने सुमन से संपर्क बनाए रखा, मां ने पकड़ लिया तो दबाव में दी थी जान

शादी तय होने के बाद भी अरविंद ने सुमन से संपर्क बनाए रखा। उसने उसे दो बार मोबाइल फोन देकर बातचीत जारी रखी। लेकिन जब मां ने दूसरा मोबाइल भी पकड़ लिया तो तनाव और बढ़ गया। पुलिस की जांच के अनुसार सुमन प्रेमी, मां की सख्ती और शादी के दबाव से मानसिक रूप से बेहद परेशान थी।

By Navodit Saktawat

Publish Date: Sat, 02 Aug 2025 07:02:12 PM (IST)

Updated Date: Sat, 02 Aug 2025 07:20:01 PM (IST)

सतना में कांग्रेस नेता के घर हुई खुदकुशी का मामला।

HighLights

  1. चित्रकूट में कांग्रेस नेता के घर आत्‍महत्‍या का केस।
  2. पूर्व विधायक की पत्नी पर केस, प्रेमी गिरफ्तार हुआ।
  3. पूरे मामले की अलग-अलग एंगल से जांच जारी है।

नईदुनिया प्रतिनिधि, चित्रकूट। 29 जुलाई को आत्महत्या के एक मामले ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। 24 वर्षीय सुमन निषाद ने पूर्व कांग्रेस विधायक नीलांशु चतुर्वेदी की गढ़ी स्थित आवास के बाथरूम में खुद को गोली मार ली थी। इस मामले में विधायक की पत्नी अर्चना चतुर्वेदी और सुमन के प्रेमी अरविंद यादव पर अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि सुमन गढ़ी स्थित सर्वेंट क्वार्टर में मां के साथ रह रही थी और घर के कार्यों में मदद करती थी। पिता की मृत्यु करंट लगने से हो चुकी थी। फिलहाल पुलिस ने हथियार जब्त कर लिया है और पूरे मामले की अलग-अलग एंगल से जांच जारी है।

naidunia_image

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी अरविंद यादव।

लाइसेंसी हथियार से आत्महत्या, आर्म्स एक्ट में केस

जिस रिवॉल्वर से सुमन ने खुद को गोली मारी, वह अर्चना चतुर्वेदी के नाम पर लाइसेंसी थी। पुलिस जांच में सामने आया कि हथियार घर में लापरवाही से खुली जगह पर रखा गया था। इसी आधार पर अर्चना के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 30 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं, प्रेमी अरविंद यादव पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और 107 (षड्यंत्र) के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

प्रेम संबंध, शादी का दबाव और मानसिक तनाव

सुमन और अरविंद के बीच प्रेम संबंध थे। अरविंद गोशाला में काम करता था और सुमन का परिवार पास में सब्जी की दुकान लगाता था। जब सुमन की मां को यह जानकारी मिली, तो जल्दबाजी में कटनी निवासी युवक से उसकी शादी तय कर दी गई। शादी तय होने के बाद भी अरविंद ने सुमन से संपर्क बनाए रखा। उसने उसे दो बार मोबाइल फोन देकर बातचीत जारी रखी। लेकिन जब मां ने दूसरा मोबाइल भी पकड़ लिया तो तनाव और बढ़ गया। पुलिस की जांच के अनुसार सुमन प्रेमी, मां की सख्ती और शादी के दबाव से मानसिक रूप से बेहद परेशान थी।

घटना का दिन और पारिवारिक पृष्ठभूमि

29 जुलाई को सुमन ने विधायक आवास के बाथरूम में खुद को गोली मार ली। मां सुधिया निषाद ने बताया कि वह यूपी के कटरा गांव से हैं और वर्षों से चित्रकूट में रह रही हैं। सात बच्चों में सुमन पांचवें नंबर की थी। शादी की तैयारी पूरी हो चुकी थी। जनवरी में तिलक हो चुका था और अगस्त में सगाई व अक्टूबर में शादी प्रस्तावित थी।

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *