नहाने के बाद भी गंदा रह जाता है शरीर का यह अंग ! खूब पानी डालने के बाद भी नहीं होता साफ, आखिर कैसे होगा क्लीन?

Tips To Take Proper Bath: शरीर को साफ करने के लिए रोज नहाने की जरूरत होती है. नहाते वक्त शरीर के सभी अंगों को साफ करना मुश्किल होता है. कई अंगों तक हाथ नहीं पहुंच पाता है, जबकि कुछ अंगों पर खूब पानी डालने के बाद भी गंदगी जमी रहती है. हमारे शरीर का एक छोटा सा अंग ऐसा होता है, जो रगड़-रगड़कर नहाने के बाद भी गंदा रह जाता है. इस अंग को शरीर का केंद्र बिंदु माना जाता है और इसकी सफाई करना बहुत जरूरी है. आपको शरीर के इस अंग के बारे में बता रहे हैं.

हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो नहाने के दौरान हम अक्सर चेहरा, हाथ, पैर और शरीर के अन्य हिस्सों को अच्छे से धोते हैं, लेकिन रोज नहाने के बावजूद भी नाभि (Belly Button) की सफाई नहीं हो पाती है. नाभि शरीर का एक छोटा सा हिस्सा है, लेकिन इसमें गंदगी, पसीना, डेड स्किन सेल्स और बैक्टीरिया आसानी से जमा हो जाते हैं. नाभि भीतर की ओर धंसा हुआ हिस्सा होता है और इसमें कई कोने-खांचे होते हैं. जब हम नहाते हैं, तो पानी या साबुन अक्सर सतह से होकर गुजर जाता है, लेकिन नाभि की अंदरूनी सतह तक ठीक से नहीं पहुंच पाता है. यही कारण है कि चाहे आप कितना भी पानी डाल लें, लेकिन नाभि में गंदगी रहती है.

नाभि में गंदगी के लंबे समय तक जमा रहने से बदबू, खुजली, इंफेक्शन और कभी-कभी फंगल इंफेक्शन तक हो सकता है. कई बार यह जगह गीली रहने के कारण बैक्टीरिया और फंगस के पनपने का घर बन जाती है. कुछ मामलों में नाभि से पस या असामान्य तरल भी निकलने लगता है, जो स्किन डिजीज का संकेत हो सकता है. नाभि की सफाई बहुत आसान है, लेकिन इसके लिए थोड़ा सावधानीपूर्वक तरीका अपनाना जरूरी है. एक कॉटन बड लें और उसे हल्के गुनगुने पानी में डुबोएं और धीरे-धीरे नाभि की सफाई करें. जोर से रगड़ने की जरूरत नहीं है. सप्ताह में एक बार सफाई करें. इसके बाद सूखे कॉटन से पोंछ दें.

आयुर्वेद में नाभि में तेल डालने की परंपरा है. सरसों का तेल, नारियल तेल या बादाम तेल का इस्तेमाल नाभि की सफाई और पोषण के लिए किया जाता है. यह न केवल वहां की त्वचा को नम बनाए रखता है, बल्कि सूजन, रूखापन और संक्रमण की संभावना को भी कम करता है. हालांकि तेल डालने से पहले नाभि पूरी तरह साफ और सूखी होनी चाहिए. नाभि भले ही छोटा हिस्सा हो, लेकिन इसकी नियमित सफाई न केवल स्वच्छता बनाए रखती है, बल्कि त्वचा रोगों से भी बचाती है. इसलिए अगली बार जब आप नहाएं, तो नाभि की सफाई भी करें.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *