इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने मोहम्मद सिराज को दिया था ये Nickname, सीरीज खत्म होने के बाद खुलासा

मोहम्मद सिराज के लिए इंग्लैंड दौरा यादगार रहा, वह एकलौते भारतीय तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने इस सीरीज के सभी 5 मैच खेले. सिराज ने कुल 23 विकेट लिए, जो इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक विकेट हैं. उन्होंने इस मामले में बुमराह की बराबरी की. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने खुलासा करते हुए बताया कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने सिराज को क्या निकनेम दिया था.

मोहम्मद सिराज ने 5वें टेस्ट में कुल 9 विकेट लिए, दूसरी पारी में 5 विकेट हॉल किया. आखिरी दिन भारत को जीत के लिए 4 विकेट चाहिए थे, जिसमें से अकेले सिराज ने 3 विकेट लेकर भारत को मैच जिताया और सीरीज ड्रा कराई. नासिर हुसैन ने बताया कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने सिराज को ‘मिस्टर एंग्री’ निकनेम दिया था, वह इसी नाम से उन्हें बुलाते थे.

मोहम्मद सिराज को Mr Angry नाम से बुलाते हैं इंग्लैंड के खिलाड़ी

नासिर हुसैन ने डेली मेल में अपने कॉलम, “वह बहुत तेज हैं, इंग्लैंड के प्लेयर्स उन्हें मिस्टर एंग्री नाम से बुलाते हैं. और उनका फॉलो-थ्रू सबसे लंबा है, वह अपनी और ध्यान आकर्षित करते हैं. लॉर्ड्स में मायूस होकर घुटनों के बल बैठना, डीआरएस के फैसलों के बाद जश्न मनाना या निराश होना, आप उनके नाटकीय दृश्यों का एक संग्रह बना सकते हो.”

बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद सिराज ने भारतीय गेंदबाजी को अच्छे से लीड किया, आखरी मैच के आखरी दिन तक उनका जोश कम नहीं हुआ. वह ग्राउंड पर गेंदबाजी करें या फील्डिंग, हमेशा जोश में नजर आए. कभी ऐसा नहीं लगा कि उनकी बॉडी थक चुकी है.

हुसैन ने आगे लिखा, “हां वह कभी-कभी विलेन की भूमिका निभाते हैं, कुछ वार्नी (शेन वार्न) की तरह और इसलिए लोग उनसे नफरत करना पसंद करते हैं, लेकिन उनके चेहरे पर हमेशा एक मुस्कान रहती है.”

5वें टेस्ट के आखिरी दिन जीत के बाद मोहम्मद सिराज ने क्रिस वोक्स को गले लगाया और उनके जज्बे को सलाम किया. दरअसल वोक्स कंधे में चोट के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे थे, हालांकि मेजबान जीत से 7 रन दूर रह गई.

मोहम्मद सिराज ने बनाया रिकॉर्ड

सिराज ने 5 मैचों में कुल 23 विकेट लिए. वह इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बने. उनसे पहले 2021 में बुमराह ने 23 विकेट लिए थे, तब उन्होंने भुवनेश्वर (19 विकेट्स) का रिकॉर्ड तोड़ा था.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *