उमरिया जिले के मानपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत महरोई में स्थित गौशाला की लगभग 12 एकड़ भूमि पर अतिक्रमण हो गया है। इस अतिक्रमण के कारण गौशाला के संचालन में गंभीर बाधा आ रही है।
.
वैदेही स्व सहायता समूह द्वारा संचालित इस गौशाला में गायों के चारा, घूमने और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर समूह को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव ने इस संबंध में अधिकारियों को शिकायत पत्र भेजकर अतिक्रमण हटाने का अनुरोध किया है।
महरोई ग्राम पंचायत के प्रभारी सचिव नरेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि उन्होंने अतिक्रमण के संबंध में एक पत्र भेजा है। उन्होंने जानकारी दी कि गौशाला की भूमि से पहले भी अतिक्रमण हटाया गया था, लेकिन गांव के कुछ लोगों ने दोबारा कब्जा कर लिया है।
ग्राम पंचायत महरोई के सरपंच भगवान दास प्रधान ने भी अतिक्रमण के कारण गौशाला संचालन में आ रही बाधा की पुष्टि की है। उन्होंने अधिकारियों से जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने का निवेदन किया है।
मानपुर एसडीएम हरनीत कौर ने इस मामले का संज्ञान लिया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे जांच करवाकर अतिक्रमण हटाने की आवश्यक कार्रवाई करेंगी।






