ड्राई डे पर शराब खरीदने के लिए मारपीट: कर्मचारी ने चार लोगों पर लगाए आरोप; दूसरे पक्ष ने भी मारपीट की FIR कराई – Guna News

गोपालपुरा स्थित इसी वाइन शॉप पर मारपीट की बात कही जा रही है।

15 अगस्त की रात गुना में शराब को लेकर विवाद के बाद मारपीट हुई। घटना गोपालपुरा कलारी के पास और गोदाम रोड पर हुई। दोनों मामलों में घायलों की शिकायत पर कैंट पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया है।

.

पहली शिकायत तुलसी बस्ती कालापाठा के निखिल जाटव (22) ने दर्ज कराई। उसने बताया कि 15 अगस्त की रात करीब 9:30 बजे वह अपने साथी रोहित शिवहरे के साथ गोपालपुरा कलारी के पास से गुजर रहा था। तभी इंदार निवासी विशाल रघुवंशी और नानाखेड़ी निवासी बल्लू यादव अपने दो अज्ञात साथियों के साथ सफेद कार से आए।

निखिल ने बताया कि आरोपियों ने उसकी गाड़ी रोककर कहा- “तू कलारी में काम करता है, इसे खुलवाकर हमें शराब दे।” जब निखिल ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर दुकानें बंद हैं, तो चारों आरोपियों ने गालियां दीं और हमला कर दिया। विशाल ने फरसे से निखिल पर वार किया और लात-घूंसों से पीटा। इसमें निखिल घायल हो गया।

SC-ST एक्ट सहित धाराओं में केस निखिल की शिकायत पर कैंट पुलिस ने विशाल रघुवंशी, बल्लू यादव और एक अज्ञात पर SC-ST एक्ट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।

गैस गोदाम रोड पर भी मारपीट दूसरी शिकायत नानाखेड़ी निवासी गजेन्द्र यादव ने दर्ज कराई। उसने बताया कि 15 अगस्त की रात 9:30 बजे वह अपने दोस्त विशाल रघुवंशी (भगत सिंह कॉलोनी निवासी) के घर से बाजार की ओर जा रहा था। जैसे ही वह गैस गोदाम रोड पर पहुंचा, वहां राजेश रजक के लोग शराब बेच रहे थे और भीड़ लगी थी।

गजेन्द्र ने कहा कि उन्होंने रास्ता मांगा तो वहां खड़े लोगों से बहस हो गई। जब दोनों ने समझाने की कोशिश की तो उन्हें गालियां दी गईं और कार से उतारकर लाठी-डंडों से पीटा गया। दोनों को चोटें आईं और अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

राजेश रजक समेत दो पर मामला दर्ज

गजेन्द्र की शिकायत पर कैंट पुलिस ने राजेश रजक और एक अज्ञात के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने कहा कि दोनों मामलों की जांच जारी है।

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *