छिंदवाड़ा में आगामी विश्व आदिवासी दिवस के भव्य आयोजन को लेकर सोमवार शाम कंट्रोल रूम में एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता ने की। इसमें बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के वरिष्ठ जन, नेता और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौज
.
बैठक के दौरान आयोजन की रूपरेखा, कार्यक्रम स्थल और जुलूस के रूट को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। एएसपी आयुष गुप्ता ने कहा कि “कार्यक्रम को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने समाज से सहयोग की अपील करते हुए सभी से अनुशासन बनाए रखने का आग्रह किया।
बैठक में CSP छिंदवाड़ा अजय राणा, कोतवाली निरीक्षक आशीष कुमार, कुण्डीपुरा थाना निरीक्षक महेंद्र भगत, यातायात डीएसपी श्री आरपी चौबे, और यातायात निरीक्षक राकेश तिवारी भी मौजूद रहे।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष देव रावेन भलावी ने बैठक के बाद बताया कि इस वर्ष भी हर बार की तरह भव्य आदिवासी दिवस आयोजन की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा और यातायात सहित तमाम व्यवस्थाओं पर पुलिस से विस्तृत चर्चा हुई है।
बैठक में यह भी तय किया गया कि जुलूस के दौरान यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाएगी ताकि कोई भी अव्यवस्था ना हो। आयोजन से जुड़े सभी संगठनों और प्रतिनिधियों ने पुलिस प्रशासन को सहयोग देने का भरोसा दिलाया।
विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन इस वर्ष भी पारंपरिक गौरव, संस्कृति और सामाजिक एकता को प्रदर्शित करेगा। प्रशासन और समाज मिलकर इसे सफल बनाएंगे।