विदिशा में बिजली कंपनी गुरुवार को केवी टीलाखेड़ी सब स्टेशन पर जरूरी मेंटेनेंस करेगी। इसके कारण 11 केवी न्यू जज कॉलोनी फीडर पर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक सप्लाई बंद रहेगी।
.
इस दौरान कई इलाकों में बिजली नहीं रहेगी। इनमें सांई फार्च्यून कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, द्वारकापुरी कॉलोनी, मैन रोड टीलाखेड़ी शामिल हैं। साथ ही आर.एम.पी नगर फेस 1, 2, 3, महावीर होम्स, नई बस्ती टीलाखेड़ी, जज क्वाटर और बॉयपास क्षेत्र के हजारों उपभोक्ता भी प्रभावित होंगे।
जरूरत पड़ने पर समय में किया जाएगा बदलाव कंपनी ने उपभोक्ताओं से इस असुविधा के लिए खेद जताया है। कंपनी ने लोगों से पहले से आवश्यक तैयारी करने की अपील की है। कंपनी निर्धारित समय में मेंटेनेंस पूरा करने की कोशिश करेगी। हालांकि, आवश्यकता पड़ने पर समय में बदलाव भी संभव है। विद्युत कंपनी के अधिकारियों के अनुसार, ये कार्य सुरक्षित और निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है।
फॉल्ट जैसी समस्याओं को कम करने हो रहा मेंटेनेंस बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं से इस असुविधा के लिए सहयोग मांगा है। कंपनी का कहना है कि यह कार्य भविष्य में फॉल्ट जैसी समस्याओं को कम करने और गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है।