अशोकनगर जिले के हमीदपुर गांव में बुधवार देर शाम एक सड़क हादसे में 65 वर्षीय बुजुर्ग भैयालाल कुशवाह की मौत हो गई। उन्हें पड़ोसी गांव के एक युवक ने बाइक से टक्कर मार दी थी, जिससे वे मुंह के बल गिर गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया।
.
जानकारी के अनुसार, हमीदपुर निवासी भैयालाल कुशवाह अपने घर से खेत पर जा रहे थे। उनका बेटा खेत पर रहता है और वे अक्सर उससे मिलने जाते थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे पड़ोसी गांव के युवक चेतन कुशवाह ने अपनी मोटरसाइकिल से उन्हें टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि बुजुर्ग भैयालाल मुंह के बल गिरे और उन्हें गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद बाइक चालक चेतन कुशवाह भी गिर गया, जिससे उसके चेहरे पर भी चोट लगी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने देखा कि बुजुर्ग के शरीर में कोई हलचल नहीं थी। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
गुरुवार सुबह जिला अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया और उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने बताया कि भैयालाल अक्सर खेत पर अपने बेटे के पास आते-जाते रहते थे और बुधवार शाम भी वे इसी सिलसिले में खेतों की ओर जा रहे थे।