आंत के लिए वेज खाना अच्छा या नॉनवेज? आपके इन फूड्स से ऑर्गन रहेंगे हैप्पी, जानें कैसे

Last Updated:

आंतों की सेहत के लिए शाकाहारी और मांसाहारी दोनों आहार के फायदे हैं. शाकाहारी भोजन में फाइबर और अच्छे बैक्टीरिया होते हैं, जबकि मांसाहारी में प्रोटीन और विटामिन B12. बैलेंस्ड डाइट सबसे अच्छा विकल्प है.

आंत के लिए वेज खाना अच्छा या नॉनवेज? आपके इन फूड्स से ऑर्गन रहेंगे हैप्पी

हमारे शरीर की सेहत सीधे तौर पर पाचन तंत्र और खासकर आंतों पर निर्भर करती है. अगर आंतें स्वस्थ हैं तो पोषक तत्व अच्छे से अवशोषित होते हैं और शरीर ऊर्जावान बना रहता है. लेकिन गलत खानपान, जंक फूड, प्रोसेस्ड फूड और लाइफस्टाइल की वजह से आंतें कमजोर हो जाती हैं. अक्सर लोगों के मन में सवाल उठता है कि आंत के लिए शाकाहारी (वेज) खाना बेहतर है या मांसाहारी (नॉनवेज)? इसका जवाब सीधा नहीं है क्योंकि दोनों ही प्रकार के आहार के अपने-अपने फायदे और नुकसान हैं.

शाकाहारी भोजन जैसे हरी सब्जियां, दालें, फल, साबुत अनाज और दही में फाइबर की भरपूर मात्रा होती है. फाइबर आंतों को स्वस्थ रखने और कब्ज से बचाने में बेहद मददगार है. हरी पत्तेदार सब्जियां और फल आंतों में अच्छे बैक्टीरिया (गट माइक्रोबायोम) को बढ़ाते हैं, जो पाचन और प्रतिरक्षा दोनों के लिए फायदेमंद हैं. इसके अलावा शाकाहारी भोजन हल्का होता है, जिससे आंतों पर ज्यादा दबाव नहीं पड़ता और यह जल्दी पच भी जाता है.

मांसाहारी भोजन में प्रोटीन, आयरन, जिंक और विटामिन B12 जैसे ज़रूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर की मांसपेशियों और ऊर्जा के लिए जरूरी हैं. नॉनवेज खाने से शरीर को लंबे समय तक तृप्ति महसूस होती है. लेकिन समस्या तब होती है जब लाल मांस (रेड मीट) या ज्यादा तैलीय और मसालेदार नॉनवेज खाया जाए. इससे आंतों में सूजन, कब्ज और पाचन संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं. इसलिए नॉनवेज खाने वालों को मछली और चिकन जैसी हेल्दी और हल्की चीज़ों को प्राथमिकता देनी चाहिए और डीप फ्राइड या प्रोसेस्ड मीट से बचना चाहिए.

किन फूड्स से रहेंगी आंतें खुश?

आंतों की सेहत बनाए रखने के लिए प्रीबायोटिक और प्रोबायोटिक फूड्स बेहद जरूरी हैं. दही, छाछ, इडली, डोसा और अचार जैसे फर्मेंटेड फूड्स आंतों में अच्छे बैक्टीरिया बढ़ाते हैं. वहीं केले, लहसुन, प्याज और ओट्स जैसे प्रीबायोटिक फूड्स इन बैक्टीरिया के लिए फायदेमंद साबित होते हैं. ज्यादा पानी पीना, फाइबर युक्त खाना और तैलीय तथा प्रोसेस्ड फूड्स से दूरी रखना भी आंतों की सेहत के लिए जरूरी है.

Vividha Singh

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

आंत के लिए वेज खाना अच्छा या नॉनवेज? आपके इन फूड्स से ऑर्गन रहेंगे हैप्पी

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *