Last Updated:
Munakka Seeds Ke Fayde: मुनक्के के बीज आयरन, फाइबर, एंटीऑक्सिडेंट्स, पोटैशियम और कैल्शियम से भरपूर होते हैं. ये एनीमिया, पाचन, हड्डियों की मजबूती और इम्यून सिस्टम को बेहतर बनाते हैं. डॉ. राजकुमार ने बताया.
हाइलाइट्स
- मुनक्के के बीज आयरन का अच्छा स्रोत हैं.
- मुनक्के के बीज पाचन तंत्र को दुरुस्त रखते हैं.
- मुनक्के के बीज दिल की बीमारियों से बचाते हैं.
मुनक्के के बीज के फायदे
लोकल 18 से बात करते हुए कायाकल्प हर्बल क्लिनिक के डॉ. राजकुमार (D.U.M.) ने बताया कि मुनक्के के बीज में भरपूर आयरन होता है जो शरीर में खून की कमी यानी एनीमिया को दूर करने में मदद करता है. यह खासतौर पर महिलाओं और बच्चों के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है. आयरन शरीर में हीमोग्लोबिन का स्तर बढ़ाता है जिससे थकान नहीं होती और ऊर्जा बनी रहती है.
बीजों में छुपा है सेहत का राज
डॉ. राजकुमार के मुताबिक मुनक्के के बीज में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स शरीर में मौजूद हानिकारक फ्री रेडिकल्स को खत्म करते हैं. फ्री रेडिकल्स की वजह से कोशिकाएं खराब होती हैं जिससे कैंसर और हार्ट डिजीज का खतरा बढ़ता है. मुनक्के के बीज इस खतरे को कम करते हैं और उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को भी धीमा करते हैं जिससे त्वचा और बाल स्वस्थ रहते हैं.
इम्यून सिस्टम के लिए भी हैं फायदेमंद
इन बीजों का सेवन कोलेस्ट्रॉल लेवल को बैलेंस करता है. यह अच्छे कोलेस्ट्रॉल (HDL) को बढ़ाता है और खराब कोलेस्ट्रॉल (LDL) को घटाता है जिससे ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है और दिल की बीमारी का खतरा घटता है.
इसके अलावा मुनक्के के बीज रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं. बदलते मौसम में सर्दी, खांसी और वायरल बुखार से लड़ने में यह मददगार साबित होते हैं. यह शरीर को नेचुरल तरीके से डिटॉक्स करने में भी मदद करते हैं जिससे शरीर से विषैले तत्व बाहर निकलते हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.