लहसुन के साथ जरूर खाएं ये चीज, बढ़ते कोलेस्ट्रॉल की दिक्कत हो जाएगी दूर, जानें यहां

Last Updated:

लहसुन और शहद का मिश्रण सेहत के लिए बेहद लाभकारी है. इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं जो संक्रमण और सूजन से लड़ते हैं. रोज सुबह खाली पेट सेवन से पाचन और इम्यूनिटी बेहतर होती है.

हाइलाइट्स

  • लहसुन और शहद का मिश्रण सेहत के लिए लाभकारी है.
  • रोज सुबह खाली पेट सेवन से पाचन और इम्यूनिटी बेहतर होती है.
  • लहसुन-शहद मिश्रण से कोलेस्ट्रॉल और वजन कम होता है.
भारतीय रसोई में लहसुन एक बेहद आम और ज़रूरी सामग्री है, जो हर घर में मिल जाती है.अपने तीखे स्वाद और खुशबू के कारण यह हर सब्ज़ी, दाल या करी में एक खास तड़का लगाता है.लेकिन क्या आप जानते हैं कि लहसुन सिर्फ खाने का स्वाद नहीं बढ़ाता, बल्कि यह सेहत के लिए भी किसी औषधि से कम नहीं है? दरअसल, लहसुन में पाए जाने वाले एलिसिन और अन्य सल्फर कंपाउंड्स में शक्तिशाली एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो सर्दी-जुकाम, संक्रमण, और सूजन जैसी समस्याओं से निपटने में मदद करते हैं.

सुबह-सुबह खाली पेट लहसुन का सेवन करना शरीर के लिए बेहद लाभकारी माना जाता है. अगर इसे शहद के साथ मिलाकर खाया जाए, तो इसके फायदे और भी बढ़ जाते हैं.पोषण विशेषज्ञों की मानें तो यह मिश्रण न केवल पाचन तंत्र को दुरुस्त करता है, बल्कि इम्युनिटी को भी मजबूती प्रदान करता है.खासतौर पर, गैस, एसिडिटी और उल्टी की समस्या वालों के लिए यह घरेलू उपाय बेहद कारगर माना गया है.

इसका सेवन करने का सबसे प्रभावी तरीका है- लहसुन की एक कली को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटें और इसमें कुछ बूंदें शहद की मिला दें.दो मिनट तक इसे ऐसे ही छोड़ दें और फिर इसे धीरे-धीरे चबाकर खाएं.यदि लहसुन का तीखापन सहन न हो, तो इसके बाद 2-3 गिलास गुनगुना पानी भी पी सकते हैं.एक और तरीका यह है कि 10 लहसुन की कलियों को काटकर 5 चम्मच शहद में मिला लें और एक एयरटाइट बोतल में भरकर रख लें. इस मिश्रण का रोज एक चम्मच सेवन करने से शरीर को कई तरह के लाभ मिल सकते हैं.

लहसुन और शहद के इस शक्तिशाली संयोजन से शरीर में सूजन कम होती है, पाचन बेहतर होता है और इम्यून सिस्टम मजबूत बनता है.इसके नियमित सेवन से न केवल रक्तचाप नियंत्रित रहता है, बल्कि खराब कोलेस्ट्रॉल (LDL) भी कम होता है. इसके अलावा, यह मिश्रण वज़न घटाने में भी सहायक होता है, क्योंकि लहसुन एक प्राकृतिक फैट बर्नर की तरह काम करता है. शहद, अपने पोषक तत्वों के साथ मिलकर इस मिश्रण को और भी असरदार बना देता है.

अगर आप रोज सुबह खाली पेट एक चम्मच लहसुन-शहद का सेवन करना शुरू कर दें, तो आप कई बीमारियों से दूर रह सकते हैं.यह न केवल एक साधारण घरेलू नुस्खा है, बल्कि एक हेल्दी लाइफस्टाइल की शुरुआत भी है. लेकिन इस मिश्रण को सेवन करने के लिए हमेशा ताजा सामग्री का इस्तेमाल करें और किसी भी एलर्जी या गैस्ट्रिक समस्या के लक्षण दिखें तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

Vividha Singh

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें

homelifestyle

लहसुन के साथ जरूर खाएं ये चीज, बढ़ते कोलेस्ट्रॉल की दिक्कत हो जाएगी दूर

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *