बारिश में बार-बार पड़ जाते हैं बीमार? डॉक्टर से जानें इम्यूनिटी बढ़ाने के आसान टिप्स

Last Updated:

Health News: बालाघाट जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर निलय जैन ने बताया कि बाकि सीजन के मुकाबले बारिश के दिनों में मरीजों की संख्या ज्यादा होती है. इनमें लोग सर्दी, जुकाम और बुखार के मरीज ज्यादा होते हैं.

मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में मानसून का सुहावना मौसम चल रहा है. लेकिन इन दिनों कभी लगातार बारिश होती है, तो कभी तेज धूप रहती है. ऐसे में कई लोगों की तबीयत पर इसका सीधा प्रभाव पड़ता है. बालाघाट जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर निलय जैन का कहना है कि उन लोगों की तबीयत ज्यादा खराब होती है जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यूनिटी कम होती है. आइए जानते हैं इम्यूनिटी बढ़ाने के पांच तरीके.

बारिश के मौसम में बढ़ते मरीज

बालाघाट जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर निलय जैन ने बताया कि बाकी सीजन के मुकाबले बारिश के दिनों में मरीजों की संख्या ज्यादा होती है. इनमें सर्दी, जुकाम और बुखार के मरीज अधिक होते हैं. ये शुरुआती लक्षण होते हैं, लेकिन यही लक्षण गंभीर बीमारियों का कारण बन सकते हैं, जैसे डेंगू और मलेरिया.

बीमारी के कारण

बालाघाट जिले में बारिश ने जहाँ एक ओर किसानों के चेहरों पर खुशी लाई है, वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियाँ भी खड़ी कर दी हैं. अचानक धूप और बारिश की वजह से लोग बीमार पड़ जाते हैं और उनकी इम्यूनिटी कम हो जाती है. ऐसे में जरूरी है कि लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें, छोटे लक्षणों को नजरअंदाज न करें और समय पर चिकित्सा सहायता लें. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को भी सतर्कता बरतनी चाहिए और जागरूकता फैलानी चाहिए ताकि जिले को बीमारियों से सुरक्षित रखा जा सके.

इन बातों का रखें ख्याल

  1. हमेशा छाता रखें
  2. बारिश के मौसम में फास्ट फूड जैसे समोसा, चाट, मोमोस आदि से दूरी बनाएं
  3. पानी उबाल कर पीएं
अपनी इम्यूनिटी पावर बढ़ाने के तरीके

  • योग करें, जिसमें प्राणायाम और सूर्य नमस्कार शामिल हो सकते हैं. यह स्वस्थ जीवन के लिए जरूरी है.
  • दिन में दो बार सादे पानी की भाप लें और नमक के पानी के गरारे करें. इससे सर्दी जुकाम से बचने में मदद मिलेगी.
  • हरी सब्जियों का सेवन करें. इसके अलावा सलाद में ककड़ी खाएं. अदरक और सौंठ भी स्वास्थ्य के लिए लाभदायक हैं.
  • घर का सादा भोजन करें, जिसमें दाल, चावल, रोटी और सब्जी शामिल हो. यह हमें स्वस्थ रहने में मदद करता है.
  • homelifestyle

    बारिश में बार-बार पड़ जाते हैं बीमार? डॉक्टर से जानें इम्यूनिटी बढ़ाने के टिप

    Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.

    Source link

    Share me..

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *