स्टील के बर्तनों की खोई चमक को वापस लाने का आसान नुस्खा, सिर्फ 3 रुपये में घर पर बनाएं असरदार घोल, पाएं नए जैसे बर्तन

How to clean steel utensils: रसोई में इस्तेमाल होने वाले स्टील के बर्तन देखने में जितने सुंदर और चमकदार लगते हैं, उतना ही मुश्किल होता है उनकी चमक को लंबे समय तक बनाए रखना. रोजाना के इस्तेमाल, पानी के दाग, जमी हुई चिकनाई और बार-बार धोने से स्टील के बर्तनों की शाइन कम होने लगती है. चाहे आप कितनी भी मेहनत से साफ करें, धीरे-धीरे उन पर पीलेपन और धुंधलेपन की परत चढ़ जाती है. ऐसे में कई लोग महंगे क्लीनिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन नतीजा उम्मीद के मुताबिक नहीं आता. अगर आप भी अपने बर्तनों की खोई हुई चमक वापस पाना चाहते हैं और वह भी बिना ज्यादा खर्च किए, तो आज हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बता रहे हैं जिसकी लागत सिर्फ 3 रुपये है और असर इतना जबरदस्त कि बर्तन पहली ही बार में शीशे की तरह चमकने लगेंगे.

क्या-क्या चाहिए इस जादुई घोल के लिए
इस घोल को बनाने के लिए आपको ज्यादा सामान की जरूरत नहीं है. ये चीजें आसानी से घर में मिल जाती हैं.

  • 1 चम्मच बेकिंग सोडा
  • 2 चम्मच सिरका
  • 1 चम्मच नींबू का रस
  • गुनगुना पानी
कैसे बनाएं ये असरदार घोल
एक छोटे बाउल में सबसे पहले बेकिंग सोडा डालें. इसके बाद इसमें सिरका और नींबू का रस मिलाएं. जैसे ही आप इन तीनों चीजों को मिलाएंगे, हल्का सा झाग उठने लगेगा. यही संकेत है कि आपका क्लीनिंग सॉल्यूशन एक्टिव हो रहा है. अगर आपको ज्यादा मात्रा में घोल चाहिए, तो इसी अनुपात में सामग्री बढ़ा लें.

  • 1. जिस बर्तन को साफ करना है, उस पर यह घोल अच्छी तरह फैला दें.
  • 2. अब किसी पुराने ब्रश या स्क्रब पैड की मदद से हल्के हाथों से रगड़ें.
  • 3. खासतौर पर उन जगहों पर ध्यान दें जहां पीलेपन या जले हुए दाग ज्यादा हों.
  • 4. 2-3 मिनट तक रगड़ने के बाद गुनगुने पानी से बर्तन धो लें.
  • 5. बर्तन को सूखे कपड़े से पोंछ लें, ताकि पानी के दाग न रहें.

क्या होगा असर
पीलेपन की परत हट जाएगी. जले हुए दाग हल्के हो जाएंगे. पुराना बर्तन भी नया जैसा लगेगा. बर्तन शीशे की तरह चमकने लगेंगे.

क्यों असर करता है यह घोल

  • बेकिंग सोडा – बेकिंग सोडा एक नेचुरल क्लीनिंग एजेंट है, जो गंदगी और चिकनाई को आसानी से हटाता है.
  • सिरका – सिरका में मौजूद एसिड पुराने दाग और पानी के निशान को तोड़कर हटाने में मदद करता है.
  • नींबू का रस – नींबू में नैचुरल ब्लीचिंग एजेंट होते हैं, जो धातु की चमक वापस लाते हैं और उसे फ्रेश लुक देते हैं.
  • कुछ जरूरी टिप्स
    इस घोल का इस्तेमाल करते समय हमेशा दस्ताने पहनें, खासकर अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है. बहुत ज्यादा जले हुए बर्तनों के लिए घोल लगाने के बाद 5-7 मिनट छोड़ दें, फिर स्क्रब करें. बर्तनों को धोने के बाद तुरंत पोंछ लें, ताकि उन पर पानी के दाग न बनें. हफ्ते में एक बार इस तरीके से बर्तन साफ करेंगे तो उनकी शाइन लंबे समय तक बनी रहेगी.

    स्टील के बर्तनों की चमक बनाए रखना मुश्किल नहीं है, बस सही तरीका अपनाना जरूरी है. यह 3 रुपये का घरेलू नुस्खा न सिर्फ सस्ता है, बल्कि असरदार भी है. एक बार ट्राय करने के बाद आप देखेंगे कि आपके बर्तन पहली ही बार में चमकने लगेंगे. तो अब महंगे क्लीनर पर पैसे खर्च करने की बजाय इस आसान घोल को घर पर बनाकर देखें और रसोई के बर्तनों को हमेशा चमकदार बनाए रखें.

    (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

    .

    Source link

    Share me..

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *