क्या-क्या चाहिए इस जादुई घोल के लिए
इस घोल को बनाने के लिए आपको ज्यादा सामान की जरूरत नहीं है. ये चीजें आसानी से घर में मिल जाती हैं.
- 1 चम्मच बेकिंग सोडा
- 2 चम्मच सिरका
- 1 चम्मच नींबू का रस
- गुनगुना पानी
एक छोटे बाउल में सबसे पहले बेकिंग सोडा डालें. इसके बाद इसमें सिरका और नींबू का रस मिलाएं. जैसे ही आप इन तीनों चीजों को मिलाएंगे, हल्का सा झाग उठने लगेगा. यही संकेत है कि आपका क्लीनिंग सॉल्यूशन एक्टिव हो रहा है. अगर आपको ज्यादा मात्रा में घोल चाहिए, तो इसी अनुपात में सामग्री बढ़ा लें.
- 1. जिस बर्तन को साफ करना है, उस पर यह घोल अच्छी तरह फैला दें.
- 2. अब किसी पुराने ब्रश या स्क्रब पैड की मदद से हल्के हाथों से रगड़ें.
- 3. खासतौर पर उन जगहों पर ध्यान दें जहां पीलेपन या जले हुए दाग ज्यादा हों.
- 4. 2-3 मिनट तक रगड़ने के बाद गुनगुने पानी से बर्तन धो लें.
- 5. बर्तन को सूखे कपड़े से पोंछ लें, ताकि पानी के दाग न रहें.
क्या होगा असर
पीलेपन की परत हट जाएगी. जले हुए दाग हल्के हो जाएंगे. पुराना बर्तन भी नया जैसा लगेगा. बर्तन शीशे की तरह चमकने लगेंगे.
कुछ जरूरी टिप्स
इस घोल का इस्तेमाल करते समय हमेशा दस्ताने पहनें, खासकर अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है. बहुत ज्यादा जले हुए बर्तनों के लिए घोल लगाने के बाद 5-7 मिनट छोड़ दें, फिर स्क्रब करें. बर्तनों को धोने के बाद तुरंत पोंछ लें, ताकि उन पर पानी के दाग न बनें. हफ्ते में एक बार इस तरीके से बर्तन साफ करेंगे तो उनकी शाइन लंबे समय तक बनी रहेगी.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.