Easy Cleaning Hack: किचन स्‍टील रैक पर लग गया है लाल जंग? एल्‍यूमिनियम फॉइल से मिनटों में करे साफ, जानें तरीका

How To Remove Rust From Kitchen Steel Rack: पानी के संपर्क में आने से अक्‍सर किचन में रखे स्‍टील रैक या शेल्‍फ पर लाल जंग लग जाता है. आप सोच रहे हैं कि अब इसे कैसे साफ किया जाए, तो चिंता छोड़िए. ना ही आपको महंगे क्लीनिंग प्रोडक्ट्स की जरूरत है और ना ही घंटों की मेहनत की. आपकी किचन में ही मौजूद एल्‍यूमिनियम फॉइल से आप मिनटों में इस जंग को हटा सकते हैं. यह आसान, सस्ता और केमिकल-फ्री तरीका है जो स्टील को फिर से चमकदार बना देता है. इस घरेलू उपाय से न सिर्फ जंग हटेगा बल्कि आपका रैक नए जैसा दिखेगा. आइए जानते हैं इसका सही तरीका और अन्य आसान हैक्स

दरअसल, स्टेनलेस स्टील में लोहे की मात्रा होती है, और जब यह हवा या पानी में मौजूद ऑक्सीजन और नमी के संपर्क में आता है तो धीरे-धीरे उस पर ऑक्सीडेशन शुरू हो जाता है, जिससे जंग लग जाती है. खासतौर पर किचन में जहां भाप, तेल और पानी ज्यादा होता है, वहां जंग लगना आम बात है.

एल्यूमिनियम फॉइल ऐसे करता है काम-
एल्यूमिनियम फॉइल का इस्तेमाल जंग हटाने का असरदार तरीका है. जब आप फॉइल को बॉल की तरह बनाकर सिरका में डालकर इस पर रगड़ते हैं, तो फॉइल और जंग के बीच एक हल्का रासायनिक रिएक्शन होता है. एल्यूमिनियम, आयरन ऑक्साइड (जंग) से तेज होता है, इसलिए यह स्टील की सतह से जंग को हटाकर उसमें फिर से चमक ला सकता है.

जंग हटाने का तरीका-

सामग्री लें:
एल्यूमिनियम फॉइल (छोटे-छोटे टुकड़े कर लें)
हल्का गरम पानी
वाइट विनेगर या नींबू का रस
एक सूखा कपड़ा

इस तरह हटाएं जंग-
-सबसे पहले जंग लगे हिस्से को विनेगर या नींबू से गीला करें.
-फिर फॉइल के टुकड़े को बॉल की तरह मोड़ लें और उसी से धीरे-धीरे जंग वाली सतह को रगड़ें.
-कुछ मिनटों बाद देखेंगे कि जंग उतरने लगी है और स्टील चमकने लगा है.
-अंत में कपड़े से पोछकर सुखा दें.

कुछ ज़रूरी टिप्स
-बहुत अधिक दबाव न डालें, वरना सतह पर खरोंच आ सकती है.
-अगर जंग ज्यादा गहरा है तो यह प्रक्रिया दो-तीन बार दोहरानी पड़ सकती है.
-हमेशा सूखे और साफ कपड़े से आखिरी में पोंछें ताकि कोई नमी न बचे.

अगर किचन का स्टील रैक, ट्रॉली या कोई अन्य मेटल शेल्फ पुराना और जंग खाया लगने लगा है, तो उसे फेंकने की बजाय फॉइल वाला यह घरेलू उपाय आज़माएं. यह न सिर्फ सस्ता है, बल्कि पूरी तरह से सुरक्षित और इको-फ्रेंडली भी है. अगली बार जब आपकी मम्मी कहें कि “रैक गंदा लग रहा है”, तो उन्हें चौंकाने के लिए तैयार रहें – सिर्फ फॉइल से.

अन्‍य तरीके:
-बेकिंग सोडा और पानी को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें. इसे जंग वाली जगह पर लगाकर 15 मिनट छोड़ दें. स्क्रबर या टूथब्रश से रगड़ें और गुनगुने पानी से धो लें.

-सिरका में नमक मिलाकर घोल बनाएं. इसे जंग लगी सतह पर लगाएं और 1-2 घंटे छोड़ दें. फिर स्टील वूल या ब्रश से स्क्रब करें.

-नींबू के रस में थोड़ा बेकिंग सोडा मिलाकर जंग पर लगाएं. झाग बनने पर इसे रगड़ें और धो दें.

-एक कपड़े या स्पंज को कोला में भिगोकर जंग वाली जगह पर रखें. 1 घंटे बाद रगड़कर साफ करें.

-एक आलू काटें और उस पर डिश लिक्विड या नमक लगाएं. जंग वाले हिस्से पर इससे रगड़ें.

-अगर जंग बहुत गहरा है, तो कभी-कभी मेकेनिकल क्लीनिंग ज़रूरी होती है. स्टील वूल या ब्रश से जंग रगड़ें.उसके बाद कोई भी ऊपर दिए गए घोल लगाकर फिर से साफ करें.

-अंत में साफ सूखे कपड़े से स्‍टील को पोछें और रैक को पूरी तरह सुखा दें, ताकि दोबारा जंग न लगे. साथ ही, हफ्ते में एक बार रैक को साफ कर लेना अच्छा रहेगा.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *